झारखंड में JMM के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने 81 में से 56 सीटे जीत ली हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह जीत कई चुनौतियों से निपटने के बाद मिली है. इसके साथ ही सोरेन की ‘कल्पना’ साकार हो उठीं.
Day: November 25, 2024
दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर मौसम बिल्कुल सामान्य है. आने वाले दो-चार दिन में घने कोहरे की संभावना नहीं है. सामान्य रूप से जैसे-जैसे समय बढ़ेगा, तापमान में गिरावट आएगी.
संसद का शीतकालीन सत्र (Winter session of Parliament) 25 नवंबर (सोमवार) से शुरू हो रहा है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. परंपरा के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर में हंस द्वार के समीप महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देंगे. संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 26 नवंबर को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम ‘संविधान सदन’ में होगा. गौरतलब है कि संसद के पुराने भवन को अब ‘संविधान सदन’ कहा जाता है जहां सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस का कार्यक्रम होगा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल द्वारा रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दीपक बाबरिया को दिल्ली का महासचिव प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को दिल्ली का एआईसीसी प्रभारी बनाया गया है.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया, “साल भर चलने वाले समारोह का सूत्र वाक्य होगा ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’.”