Exclusive: दिल्ली चुनाव में CM आतिशी ने खुद बताया AAP का हाल, PM मोदी के ‘आपदा’ टैग का भी दिया जवाब
आतिशी ने कहा, “कालकाजी में आप मेरे चारों ओर जनता का प्यार देख सकते हैं. ये प्यार क्यों है? ये प्यार इसलिए है कि लोगों ने देखा है कि जब से इन्होंने अरविंद केजरीवाल को वोट दिया, तो उस सरकार ने काम करके दिखाया है.”