एक्ट्रेस शबाना आजमी ने राइटर-लिरिसिस्ट जावेद अख्तर से शादी की थी। दोनों की कोई संतान नहीं हुई। हाल ही में एक इंटरव्यू में शबाना ने इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि समाज में किसी शादीशुदा महिला के लिए बिना बच्चे के सर्वाइव करना टफ होता है। शबाना ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, मेरे लिए ये मानना मुश्किल था कि मैं मां नहीं बन सकती हूं। जब एक महिला मां नहीं बन पाती है तो समाज उसे अधूरा होने का एहसास दिलाता रहता है। ऐसे में खुद को इससे बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मुझे लगता है कि महिलाएं अपनी कीमत अपने रिश्तों से लगाती हैं जबकि पुरुष ऐसा नहीं करते। पुरुषों को करियर, उनका काम तसल्ली देता है। मुझे लगता है कि ये बात दोनों जेंडर को माननी चाहिए और महिलाओं को भी अपने काम में खुशी ढूंढनी चाहिए। महिलाओं को कुछ ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे उन्हें उनके पार्टनर से सम्मान मिले। 1984 में हुई थी शबाना-जावेद अख्तर की शादी शबाना जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी हैं। दोनों ने 1984 में शादी की थी। जावेद अख्तर 1972 में हनी ईरानी से शादी कर चुके थे, जिनसे उन्हें दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर थे। शबाना इन दोनों के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। शादी से पहले कई बार की ब्रेकअप की कोशिश 2004 में एक इंटरव्यू के दौरान शबाना ने कहा था, ‘जावेद अक्सर अब्बा के पास पोएट्री लेकर आते थे और सलाह लेते थे। जब मैंने उन्हें जाना तो वे कुछ मजाकिया, अच्छे जानकार और कई मायनों में अब्बा के जैसे लगे। यही वजह है थी कि मैं उनके प्रति अट्रैक्ट हुई। जावेद पहले से मैरिड थे इसलिए हमने कई बार ब्रेकअप की कोशिश भी की। बाद में उन्होंने पहली पत्नी से तलाक लिया और 9 दिसंबर 1984 को हमारी शादी हो गई।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड को कहा अलविदा:पिता सुनील का खुलासा, बोले- एक दिन उसने कहा, बाबा मुझे फिल्में नहीं करनी है
अपनी तस्वीरें पोस्ट कर फंसीं जेनिफर लोपेज:एक्ट्रेस के खिलाफ दायर किया मुकदमा, 1 फोटो के मांगे 1 करोड़ 25 लाख रुपए
सलमान खान के घर में जबरदस्ती घुसा शख्स:कार में छिपकर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचा था, सिक्योरिटी ने पुलिस को सौंपा; छत्तीसगढ़ का रहने वाला है