मनोरमा देवी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घर के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं है. जिला पुलिस के सहयोग से एनआईए ने मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी की घटना को अंजाम दिया है.
बिहार के गया में जेडीयू (JDU) की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए की टीम ने छापा मारा है. गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी स्थित मनोरमा देवी के आवास पर रेड की गई है. छापेमारी सुबह 4 बजे हुई और लोगों से पूछताछ भी हुई है. एनआईए को कई अहम दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आ रही है.
मनोरमा देवी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घर के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं है. जिला पुलिस के सहयोग से एनआईए ने मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी की घटना को अंजाम दिया है.
मनोरमा देवी के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई नक्सली गतिविधियों से तार जुड़े होने के सुराग मिलने के बाद की गई है. इस मामले में पुलिस ने 7 अगस्त 2023 को केस दर्ज किया था. जिसके बाद इस केस को एनआईए ने अपने पास ले लिया था. सितंबर 2023 में फिर से इस मामले में केस दर्ज किया गया था.
मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी यादव जिला पार्षद अध्यक्ष रहे हैं. उनका निधन हो चुका है. उनके खिलाफ नक्सल गतिविधियों में लिप्त होने का केस दर्ज किया गया था. नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने के आरोप में बिंदेश्वरी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए देशद्रोह का केस दर्ज किया था. जांच पड़ताल के दौरान उनकी गाड़ी से कारतूस बरामद किया गया था.
वहीं मनोरमा देवी का बड़ा बेटा रॉकी यादव चर्चित रोडरेज गोली कांड का मुख्य आरोपी रहा है. हालांकि, हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में उसे बरी कर दिया था. बता दें कि, केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बिहार के पांच ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
चारधाम की तैयारियां जोरों-शोरों पर, ऐन पहले NDMA के साथ हुई ‘टेबल टॉप मॉक एक्सरसाइज’
Terrorist Attack Updates: पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत, श्रीनगर पहुंचे अमित शाह; NIA करेगी घटना की जांच
पुणे पोर्शे कार मामले में नाबालिग की मां को SC से राहत, 10 महीने बाद मिली जमानत