अरिजीत सिंह ने हाल ही में लंदन में लाइव परफॉर्म किया। लेकिन अपनी परफॉर्मेंस के दौरान अरिजीत स्टेज की सफाई करते नजर आए। उन्होंने कहा कि ये मेरा मंदिर है, यहां आप खाना नहीं रख सकते। दरअसल, स्टेज पर ऑडियंस में से किसी ने खाने का सामान रख दिया था, जो अरिजीत को पसंद नहीं आया। अरिजीत सिंह ने की स्टेज की सफाई वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि अरिजीत सिंह ‘ऐ दिल है मुश्किल’ गाना गा रहे हैं। इसी दौरान उनकी नजर स्टेज पर रखे कुछ फूड आइटम पर जाती हैं। जिसके बाद अरिजीत ने तुरंत उसे उठाया और फिर सिक्योरिटी को दे दिया। ‘मुझे माफ करना, ये मेरा मंदिर है’ इसके बाद अरिजीत ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि ‘मुझे माफ करना, ये मेरा मंदिर है, आप यहां खाना नहीं रख सकते।’ वहीं, इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक ने लिखा, अरिजीत के लिए सम्मान और भी ज्यादा बढ़ गया। दूसरे ने लिखा, प्यार…प्यार…प्यार।’ एक ने लिखा कि, ‘फिर उन्होंने मंदिर में जूते क्यों पहन रखे हैं?’ फैन को चुप कराते हुए दिखे थे अरिजीत सिंह बता दें, इससे पहले भी अरिजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो अपनी एक रोती हुई फैन को चुप कराते नजर आए थे। अरिजीत स्टेज पर बैठ और गाना गाने लगे थे। उन्होंने अपनी फैन को इशारों में आंसुओं को पोंछने के लिए भी कहा था। दो नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं अरिजीत अरिजीत सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने राब्ता, तुम ही हो, कभी जो बदल बरसे, फिर भी तुमको चाहूंगा जैसे सॉन्ग गाए हैं। इसके अलावा अरिजीत सिंह को दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। एक उन्हें 2018 की फिल्म पद्मावत के सॉन्ग ‘बिन्ते दिल’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के तौर पर मिला था। दूसरा, 2022 की ब्रह्मास्त्र के ‘केसरिया’ गाने के लिए बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘इंडस्ट्री में बाहरी कलाकारों को करना पड़ता है संघर्ष’:नुसरत भरुचा बोलीं- सोनाक्षी-श्रद्धा जैसे स्टार किड्स को पेरेंट्स के कनेक्शन से मिल जाता है काम
पंजाब के एक्टर अभिनव शुक्ला को लॉरेंस गैंग की धमकी:कहा- जैसे सलमान खान के घर गोली चलाई, वैसे ही तेरे पूरे परिवार को मारूंगा
रणवीर अलाहबादिया-आशीष चंचलानी की याचिका पर सुनवाई आज:मल्टिपल FIR क्लब और रद्द करने की याचिका दायर की थी, कोर्ट ने दी थी गिरफ्तारी से राहत