डॉक्टर ने शख्स को एंटी स्नैक वैक्सीन लगा दिया और सांप को वन विभाग को सौंप दिया.
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक बहुत ही अजीबोगरीब घटना देखने को मिलीं. यहां पर एक बुजुर्ग को काले सांप ने काट लिया तो गुस्से में आकर बुजुर्ग ने उस सांप को पकड़ कर बोरी में बंद कर दिया और फिर उसे लेकर अस्पताल जा पहुंचा. थोड़ी देर बाद उसने बोरी से सांप को निकालकर उसे डॉक्टर की टेबिल पर रख दिया. सांप को देख वहां अफरा तफरी मच गई. हालांकि बाद में उसे एंटी वेनम की डोज दी गई.
बताते चलें कि पूरा मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी का है. यहां पर एक बुजुर्ग को एक काले सांप ने डस लिया, बुजुर्ग ने भी गुस्से में आकर उस सांप को पकड़ा और एक बोरी में बंद कर उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया और वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से कहा कि डॉक्टर साहब मुझे सांप ने काटा है. जब डॉक्टर ने पूछा कि कौन सा सांप था तो बुजुर्ग ने बोरी डाक्टर की टेबल पर रख दी.
‘उसने खाय लौ तो हमनें पकल्लौ…’
उत्तर प्रदेश : जालौन में एक सांप ने बुजुर्ग को काट लिया तो बुजुर्ग ने गुस्से में आकर सांप को बोरी में बंद कर दिया और उसे अस्पताल लेकर पहुंच गया. सांप को देखकर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.#Jalaun | #Snake | #Uttarpradesh pic.twitter.com/oSibJBdld8
— NDTV India (@ndtvindia) September 24, 2024
डॉक्टर की टेबल पर बोरी रखी और जैसे ही देखा कि ये तो किंग कोबरा सांप है वहां हड़कंप मच गया. तुरंत ही स्थानीय पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों ने सांप को अपने कब्जे में लिया और उसे जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गए. इधर चिकित्सकों ने भी राहत की सांस ली और बुजुर्ग को एंटी स्नैक वैक्सीन लगाई.
ये भी पढ़ें-:
NDTV India – Latest
More Stories
सर्दी में बच्चों की मालिश है बहुत जरूरी, यहां जानिए बेबी की मसाज के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद
The Sabarmati Report Box Office Collection: रिलीज के 9 दिन बाद भी बरकरार है फिल्म का जादू, कमाई में दिखा उछाल
सड़कों पर बिखरीं चप्पलें, पत्थर, जली गाड़ियां… मस्जिद सर्वे पर कैसे संभल में बवाल, जानें पूरा अपडेट