कंगना रनौत ने पिछले दिनों किसानों को लेकर बनाए गए तीनों कानून को सही बताते हुए उन्हें वापस लाने की मांग की थी. उनके इस बयान की बाद में पार्टी के अंदर ही निंदा शुरू हो गई थी.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अपनी पार्टी के ही सांसद कंगना रनौत के बयान को बेतुबा बता रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि उनका यह बयान तर्क से परे है. किसान कानून को लेकर कंगना रनौत ने बीते दिनों कहा था कि सरकार को चाहिए को वह तीनों को कानूनों को फिर वापस से लागू करे. हालांकि, उन्होंने इस बयान के तुरंत बाद ही अपने इस बयान को लेकर माफी भी मांगी थी. कंगना रनौत के इस बयान से पार्टी (बीजेपी) ने भी आधिकारिक तौर पर खुदको अलग कर लिया था. पार्टी की तरफ से इस बयान पर आपत्ति जताने के बाद कंगना रनौत ने कहा था कि यह उनका निजी बयान है.
कंगना के बयान का समर्थन नहीं-बीजेपी
बीजेपी नेता गौरव भाटिया के कंगना के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कंगना की ओर से कृषि कानूनों पर दिया गया बयान उनका व्यक्तिगत विचार है. वह बीजेपी की ओर से ऐसा बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. इस पर कंगना ने भी सफाई दी है. गौरव भाटिया ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कृषि बिलों पर कंगना रनौत के बयान को बीजेपी समर्थन नहीं करती है. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह उनका निजी बयान है.कंगना रनौत बीजेपी की ओर से ऐसा बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं और यह कृषि बिलों पर बीजेपी के दृष्टिकोण को नहीं दिखाता है. हम इस बयान को अस्वीकार करते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा : तीन लोगों की मौत, वाहनों में लगाई आग, 30 से अधिक पुलिस कर्मी घायल
झारखंड : 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राज्यपाल से मिलकर पेश किया दावा
‘काले हिरण के मामले में एक्टर… ‘: जस्टिस यूयू ललित ने बताया क्रिमनल जस्टिस का सबसे बड़ा चैलेंज