BPSC 70th Notification 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक परीक्षा) के लिए आवेदन कल यानी 28 सितंबर से शुरू होंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर करना होगा.
BPSC 70th Notification 2024 Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार बीपीएससी ने 1957 रिक्तियों की घोषणा की है, जिसे अब तक सबसे बड़ी भर्ती माना जा रहा है. ताजा अपडेट ही बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 28 सितंबर से शुरू होने जारी रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर है.
बीपीएससी 70वीं वैकेंसी 2024
इस साल बीपीएससी ने कुल 1927 पदों पर भर्तियां निकाली है. ये भर्तियां अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट, अधीक्षक, उप पंजीयक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, गन्ना पदाधिकारी, रोजगार पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, निरीक्षक, प्रखंड अनुसूचित जाति एवं जनजाति पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और प्रखंड अल्पसंख्यक पदाधिकारी के पदों पर की जाएंगी.
बीपीएससी 70वीं जरूरी योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 परीक्षा
बीपीएससी 70वीं सीसीईटी चयन प्रक्रिया के कई चरण होंगे. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होगा. बीपीएससी सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 17 नवंबर 2024 को आयोजित होने की उम्मीद है. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें
बिहार 70वीं आयु सीमा 2024
बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र पद के अनुसार 20,21 या 22 वर्ष (पदानुसार) होनी चाहिए. वहीं पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.
बिहार बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024
बीपीएससी 70वीं सीसीईटी प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन से प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.
परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. वहीं बीपीएससी 70वीं सीसीई मुख्य परीक्षा पैटर्न में अनिवार्य विषय और वैकल्पिक विषय शामिल हैं. मुख्य परीक्षा कुल 1000 अंकों की होगी.
MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में 850 से ज्यादा भर्ती, 29 सितंबर है लास्ट डेट
बीपीएससी 70वीं परीक्षा शुल्क 2024
बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 के लिए सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये जबकि बिहार डोमेन की महिला उम्मीदवारों को मात्र 150 रुपये. परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
NDTV India – Latest
More Stories
संविधान यात्रा और दिवस से PM मोदी ने की नई शुरुआत : NDTV India संवाद कार्यक्रम में बोले किरेन रिजिजू
कश्मीर को फिर से दहलाना चाहते थे आतंकी, खुफिया विभाग ने ऐसे किया बेनकाब
सर्दी में बच्चों की मालिश है बहुत जरूरी, यहां जानिए बेबी की मसाज के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद