ईरान ने दावा किया कि उसने इजरायल पर 400 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. हालांकि इजरायल का दावा है कि आयरन डोम की मदद से ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर उसे हवा में ही बेअसर कर दिया गया.
ईरान ने इजरायल पर मंगलवार रात सैकड़ों मिसाइल से हमला कर दिया. हालांकि इजरायल ने दावा किया है कि आयरन डोम की मदद से ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर उसे हवा में ही बेअसर कर दिया गया है. ईरान के हमले के बाद भारत में इजरायली राजदूत के प्रवक्ता गाय नीर ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बात की और इस हमले को लेकर इजरायल ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि अब इजरायल इसके बेहतर जवाब की तलाश कर रहा है.
भारत में इजरायली राजदूत के प्रवक्ता गाय नीर की एनडीटीवी से बातचीत-
सवाल- आपको क्या लगता है, ये लड़ाई एक मुकाम पर पहुंच गई है?
जवाब- ईरान ने इजरायल पर सैंकड़ों मिसाइलें दागी हैं. अब उनका हमला बंद हो गया. नागरिक अपने शेल्टरों से बाहर आ गए हैं. हमले के बाद इजरायली शेल्टरों में चले गए थे. हमने एक घंटे पहले देखा था कि हमारे देश पर मिसाइलें दागी जा रही हैं. इजरायल पर 180 मिसाइलें दागी गई हैं. हम इसको देख रहे हैं.
सवाल- इजरायल से फिलहाल आपको किस तरह के हालात की खबर मिल रही है?
जवाब- कई जगह जमीन पर मिसाइलें गिरी हैं और फंसी हुई भी दिख रही हैं. हालांकि, अभी तक इसमें किसी की जान जाने की जानकारी नहीं मिली है. फिलिस्तीन क्षेत्र में एक मौत हुई है, क्योंकि वहां भी मिसाइलें गिरी हैं. उन्होंने हर जगह मिसाइलें गिराई हैं.
सवाल- इस हमले से बचाने में आयरन डोम सिस्टम कितना कारगर रहा है?
जवाब- आयरन डोम ही नहीं, ऐसे हमलों से बचने के लिए हमारे पास और भी डिफेंस सिस्टम हैं. ऐसे हमलों को कंट्रोल में लाने के लिए बहुत ही कारगर सिस्टम है. कई मिसाइलों को हमने मार गिराया है.
सवाल- क्या अब इजरायल ईरान पर हमला करेगा?
जवाब- अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. अभी IDF ये असेस्मेंट कर रही है कि इसका बेहतर जवाब क्या हो सकता है.
सवाल- क्या ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने हमले को लेकर ग्रीन सिग्नल दिया है?
जवाब- अगर उन्होंने ऐसा किया है तो ये उनके लिए बड़ी गलती साबित होगी.
सवाल- क्या इजरायल के खिलाफ ईरान के साथ और भी दूसरे देश जुड़ेंगे?
जवाब- क्या कोई इसके लिए तैयार होगा, मुझे नहीं लगता कि कोई देश ईरान के साथ जुड़ेगा.
NDTV India – Latest
More Stories
UP Board 10th Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: UPMSP यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप, पास पर्सेंटेज और टॉपर के साथ लेटेस्ट अपडेट्स
AC जैसी कूलिंग करते हैं Flipkart के ये air coolers, कीमत और परफॉर्मेंस में हैं जबरदस्त, आज ही करें ऑर्डर