मोहम्मद यूसुफ तारिगामी इस सीट से 1996 से विधायक चुने जा रहे हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कुलगाम सीट पर मोहम्मद यूसुफ तारिगामी को 20574 वोट मिले थे.
जम्मू कश्मीर की कुलगाम सीट पर साल 1996 से माकपा के उम्मीदवार चुनाव जीतते रहे थे. मोहम्मद यूसुफ तारिगामी माक्सर्वादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेता हैं. इसे लाल झंडे का गढ़ माना जाता है. तारिगामी इस सीट से 1996 से विधायक चुने जा रहे हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कुलगाम सीट पर मोहम्मद यूसुफ तारिगामी को 20574 वोट मिले थे वहीं उनके सामने नजीर अहमद थे उन्हें 20240 वोट मिले थे. 20574 जेकेपीडीपी के प्रत्याशी थे.
स्कोर कार्ड
कांग्रेस-एनसी गठबंधन – 52 सीटों परआगेबीजेपी – 26 सीटों पर आगेअन्य – 12 सीटों पर आगे
तारिगामी ने अपने छात्र जीवन में राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने कॉलेज में सीटों की बढ़ोतरी की मांग को लेकर 18 साल की आयु में आंदोलन किया था. उस समय वो वामपंथी छात्र संगठन रिवोल्यूशनरी स्टूडेंट एंड यूथ फेडरेशन से जुड़े थे. इसके बाद वो किसानों के मुद्दों पर भी आंदोलन करते रहे. इस दौरान उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा.आतंकवादियों ने 2005 में श्रीनगर में उनके घर पर हमला किया था.जम्मू कश्मीर से अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सरकार ने जिन लोगों को हिरासत में लिया था, उनमें तारिगामी भी शामिल थे.
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र में महायुति को कैसे मिली जबरदस्त जीत? शरद पवार ने बताए यह कारण
UP : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, रेलवे पुलिसकर्मी ने इस तरह बचाया
कुंदरकी में BJP ने असंभव को बनाया संभव, मुसलमानों का भी मिला वोट, जानिए क्या बोले खफा अखिलेश