पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीज दोसांझ इन दिनों म्यूजिकल वर्ल्ड टूर पर हैं। बीती रात वे जर्मनी में कॉन्सर्ट कर रहे थे। इसी दौरान जब उन्हें इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा के निधन की खबर मिली तो उन्होंने बीच में ही अपनी परफॉर्मेंस रोक दी। दिलजीत ने स्टेज से ही टाटा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कभी किसी के बारे में बुरा नहीं बोला: दिलजीत
सिंगर ने कहा- ‘रतन टाटा जी को आप सभी जानते ही हैं। उनका आज देहांत हो गया है। मुझे कभी रतन टाटा से मिलने का मौका नहीं मिला, पर मैंने उनसे काफी-कुछ सीखा है। आज रतन टाटा का नाम लेना मैंने इसलिए जरूरी समझा क्योंकि उन्होंने जिस तरह से अपनी लाइफ जी…जितना मैंने उनके बारे में पढ़ा और सुना…मैंने आज तक कभी नहीं देखा कि उन्होंने किसी के बारे में कभी बुरा बोला हो। उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की, लोगों की मदद की और हमेशा अच्छा काम किया। लोगों को उनके जैसा ही होना चाहिए।’ बोले- उनसे पॉजिटिव सोचना सीख सकते हैं
दिलजीत ने आगे कहा- ‘रतन टाटा की जिंदगी से हम एक चीज सीख सकते हैं कि हमेशा पॉजिटिव सोचें, कड़ी मेहनत करें और दूसरों की मदद करें या उनके किसी काम आएं।’ दिलजीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे देखने के बाद कई फैंस दिलजीत के जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स ने की सिंगर के जेस्चर की तारीफ
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर सिंगर के जेस्चर की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, ‘सक्सेसफुल लोग दूसरे सक्सेसफुल लोगों को इज्जत देते हैं।’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘दिलजीत जब बोलते हैं तो ढेर सारा प्यार बरसता है।’ एक यूजर ने कमेंट किया- ‘हर बार आपका कॉन्सर्ट देखकर आपसे कुछ सबक मिलता है।’ सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि, अजय देवगन ने रद्द किया सेशन
रतन टाटा के निधन के बाद सलमान खान से लेकर अजय देवगन समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।अजय देवगन ने तो टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर फैंस के साथ होने वाला अपना चैट सेशन कैंसल कर दिया है। रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर की रात 11 बजे हुआ। वो 86 साल के थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। …………………….. इस खबर से जुड़ी ये खबरें पढ़ें… 1. नहीं रहे रतन टाटा:कभी रिलेशनशिप में रहीं सिमी गरेवाल ने लिखा- अलविदा दोस्त, कमल हासन बोले- वो मेरे हीरो थे टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने बुधवार 9 अक्टूबर को रात 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सलमान खान, कमल हासन और राजामौली समेत कई फिल्मी सेलेब्स ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है। पूरी खबर पढ़ें… 2. दिलजीत दोसांझ ने पाक एक्ट्रेस हानिया को स्टेज पर बुलाया:साथ में डांस भी किया, लंदन कॉन्सर्ट में साथ परफॉर्म करने पहुंचे बादशाह लंदन में 4 अक्टूबर को हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में रैपर-सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने उन्हें जॉइन किया। सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियोज में दिलजीत दोनों कलाकारों के साथ अलग-अलग परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘पापा नहीं चाहते थे मैं चंकी पांडे से शादी करूं’:भावना पांडे बोलीं- पिता ने साफ-साफ चेतावनी दी थी, मैं काफी इनसिक्योर हो गई थी
पूजा पांडे ने बहन शालिनी को बताया इंस्पिरेशन:कहा- वह घर से भागकर मुंबई नहीं आती, तो मेरा इंडस्ट्री में आना मुश्किल था
अब माता-पिता की निगरानी में फिल्में देखेंगे बच्चे:CBFC ने फिल्मों को सर्टिफिकेशन देने के नियमों में किया बदलाव, ये नई कैटगरी हुईं इंट्रोड्यूज