शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 81,893 और निफ्टी 25,120 के हाई लेवल पर पहुंच गया.
हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. आज, 14 अक्टूबर को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 325.17 अंक (0.40%) की बढ़त के साथ 81,706.53 पर और निफ्टी 98.05 अंक (0.39%) की तेजी के साथ 25,062.30 पर कारोबार कर रहा था.
सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर सेंसेक्स 479.72 अंक (0.59%) की बढ़त के साथ 81,861.08 पर और निफ्टी 142.60 अंक (0.57%) की तेजी के साथ 25,106.85 पर कारोबार कर रहा था.
इसके कुल समय बाद सेंसेक्स 81,930 और निफ्टी 25,131 के हाई लेवल पर पहुंच गया.
NDTV India – Latest
More Stories
सर्दियों में साग बनाते समय इस चीज को जरूर करिए मिक्स, स्वाद हो जाएगा चोखा और फायदे दोगुना
महाराष्ट्र में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख आई सामने! CM और डिप्टी CM का फॉर्मूला भी तय
समांथा से वरुण ने पूछा ‘वो बेहूदा चीज जिस पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए’ तो पुष्पा एक्ट्रेस का आया शॉकिंग रिप्लाई