Lubber Pandhu: जब भी कोई हिट फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होती है तो ज्यादातर लोग थिएटर में जाकर फिल्म देख लेते हैं, हालांकि आजकल की इस बिजी लाइफ में लोग ओटीटी पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अब तमिल की ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है.
Lubber Pandhu: जब भी कोई हिट फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होती है तो ज्यादातर लोग थिएटर में जाकर फिल्म देख लेते हैं, हालांकि आजकल की इस बिजी लाइफ में लोग ओटीटी पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि थिएटर के बाद हर फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाता है. जहां लाखों-करोड़ों लोग इसे देखते हैं. हाल ही में आई तमिल फिल्म लब्बर पांडु छोटे बजट में बनकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म में लीड रोल हरीश कल्याण और दिनेश कर रहे हैं. अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है.
जबरदस्त कमाई कर रही है फिल्म
लब्बर पांडु का बजट लगभग पांच करोड़ रुपये बताया गया है. लब्बर पांडु का बॉक्स ऑफिस 33 करोड़ रुपये है. इस तरह फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में भी लब्बर पांडु ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज
अब आपको उस सवाल का जवाब भी देते हैं, जिसका आप बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. बताया जा रहा है कि लब्बर पांडु 18 अक्तूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इसके पोस्ट-थिएट्रिकल स्ट्रीमिंग राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास हैं. यानी फैन्स इस फिल्म को जल्द ही अपने टीवी और मोबाइल फोन पर भी देख सकेंगे.
ये हैं फिल्म के किरदार
लब्बर पांडु का डायरेक्शन तमिलरासन पशामुथु ने किया है और इसमें स्वसिका, संजना, काली वेंकट, देवदर्शिनी, और बाला सरवनन भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का प्रोडक्शन एक लक्ष्मण कुमार और ए वेंकटेश ने प्रिंस पिक्चर्स के बैनर तले किया है. वहीं म्यूजिक की बात करें तो सीन रोल्डन ने इसमें म्यूजिक दिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
UP Board result 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल 12.30 बजे, जानिए क्या होगा इस बार खास
OTT This Week: ज्वेल थीफ से लेकर क्रेजी तक, इस हफ्ते ये 5 फिल्में ओटीटी पर करने वाली है धमाका
UP Board Result Live: यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें