NDTV World Summit 2024: NDTV वर्ल्ड समिट 2024 का आज दूसरा दिन है. आज व्यापार और फिल्म और पर्यावरण जगत की बड़ी हस्तियां बदलते भारत पर अपनी राय रख रही हैं.
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी (NDTV World Summit 2024 – The India Century) का आज दूसरा दिन है. आज व्यापार, फिल्म और पर्यावरण जगत की बड़ी हस्तियां बदलते भारत पर अपनी राय रख रही हैं. इनमें द मेहर ग्रुप के अध्यक्ष और सह-संस्थापक मुस्तफा वाजिद, अनसूया सेनगुप्ता(एक्ट्रेस एवं प्रोडक्शन डिजाइनर), चिदानंद एस. नाइक(डायरेक्टर एवं स्क्रिप्ट राइटर), मानसी माहेश्वरी (निर्देशक एवं एनिमेटर) और किशोर महबुबानी प्रतिष्ठित फेलो, एशिया रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति और यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर नैस डेली जैसी हस्तियां शामिल हैं.
समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एनडीटीवी वर्ल्ड’ चैनल को लॉन्च किया. समिट में देश-दुनिया के बड़े चेहरे मौजूद रहे, जिनमें भूटान के पीएम दाशो शेरिंग तोबगे, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली और ब्रिटेन के पूर्व पीएम लॉर्ड डेविड कैमरन भी थे. इसके अलावा कई बड़े कारोबारी, फिल्म और साहित्य के जुड़े बड़े नाम भी एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में शिरकत कर रहे हैं.
NDTV World Summit LIVE Updates…
NDTV India – Latest
More Stories
जलगांव ट्रेन हादसा : रेलवे लाइन पर पड़े कपड़े और पत्थरों में मां को तलाशता दिखा दुख में डूबा बेटा
सर्दियों में रोज काजू खाने से क्या होता है? ये 7 फायदे जान आप भी शुरू कर दें सेवन
आसान नहीं दलबदलुओं की राह, नई पार्टी… नए कार्यकर्ता… नया क्षेत्र… साबित हो रही चुनौती