जहां उन्होंने अपनी खूबसूरत आवाज से समां बांध दिया. जबकि NDTV टीम द्वारा किए सवालों का जवाब दिया. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह सिंगर ना होती तो क्या होती तो क्या होती इसका जवाब दिया.
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर के कावला से लेकर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की जवान में चलेया गाने को अपनी आवाज दे चुकीं टेलेंटेड सिंगर शिल्पा राव बॉलीवुड की जानीमानी सिंगर हैं. उन्होंने हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगू गानों को अपनी आवाज देकर हिट बनाया है. जबकि सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वहीं हाल ही में सिंगर दिल्ली में एनडीटीवी के समिट का हिस्सा बनी. जहां उन्होंने अपनी खूबसूरत आवाज से समां बांध दिया. जबकि NDTV टीम द्वारा किए सवालों का जवाब दिया. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह सिंगर ना होती तो क्या होती तो क्या होती इसका जवाब दिया.
सिंगर शिल्पा राव ने NDTV से कहा, पेड़ चढ़ने की कोशिश करती. या कुछ और. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने साउथ और बॉलीवुड में गाने गाए हैं तो क्या फर्क है,? इस पर सिंगर ने कहा, कुछ भी नहीं गाने सेम हैं. लोग सेम हैं. खाना भी लगभग सेम है. बस गाना अच्छा गाओ तो कहीं भी चलेगा. दिल से गाओ प्यार से गाओ. सीख के गाओ. सीखना बहुत जरूरी है. गौरतलब है कि एनडीटीवी के समिट में शिल्पा राव के अलावा एक्ट्रेस करीना कपूर खान, श्रद्धा कपूर, मानसी महेश्वरी भी हिस्सा बनीं. जहां सेलेब्स ने मजेदार सवालों के जवाब दिए.
NDTV India – Latest
More Stories
पहलगाम आतंकी हमले से क्या तबाह हो जाएगा जम्मू कश्मीर का पर्यटन, क्या है अनुच्छेद-370 हटाने का असर
ये है डब्ल्यूडब्ल्यूई की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली महिला रेसलर, 60 मिनट में 29 पहलवानों को हराकर बनी थी चैंपियन
CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट, SMS के जरिए सीबीएसई रिजल्ट कैसे चेक करें?