वेब्ले रिवॉल्वर के एक्सपोर्ट के साथ ही, उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य होगा, जहां की रिवॉल्वर अमेरिका भेजी जाएगी. वेब्ले कंपनी हरदोई में रिवॉल्वर, राइफल्स और शॉटगन का प्रोडक्शन करती है. (मो. आसिफ की रिपोर्ट)
यूपी मेड रिवॉल्वर अब अमेरिका में धमाका करेगी. हरदोई के डिफेंस कॉरिडोर में लगी फैक्ट्री में अब वेब्ले-455 (Webley) रिवॉल्वर कई मुल्कों में अपराधियों का काल बनेगी.वेब्ले एंड स्कॉट यूपी में मैन्युफैक्चरिंग करने वाली पहली ग्लोबल हथियार कंपनी है ब्रिटेन की ये हथियार कंपनी ही वेब्ले-455 रिवॉल्वर बनाती थी. अब तक इस रिवॉल्वर का प्रोडक्शन सिर्फ ब्रिटेन में होता रहा है लेकिन वर्ष 2020 से वेब्ले एंड स्कॉट ने हरदोई में हथियार बनाना शुरु कर दिया है. अमेरिका ने 10 हजार वेब्ले-455 रिवॉल्वर का ऑर्डर पहले ही दे दिया है।वेब्ले एंड स्कॉट कंपनी के बने हथियारों की सप्लाई दुनियाभर में होती है. इस मशहूर रिवॉल्वर को बनाने के लिये एक भारतीय कंपनी सियाल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड ने वेब्ले एंड स्कॉट के साथ समझौता किया है.
जान लें महत्वपूर्ण बातें
वेब्ले रिवॉल्वर के एक्सपोर्ट के साथ ही, उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य होगा, जहां की रिवॉल्वर अमेरिका भेजी जाएगी. वेब्ले कंपनी हरदोई में रिवॉल्वर, राइफल्स और शॉटगन का प्रोडक्शन करती है. भारत सरकार के मुताबिक देश में हथियारों का प्रोडक्शन करने वाली कुल 39 फैक्ट्रियां हैं, जिनमें 10 अकेले उत्तर प्रदेश में हैं. वेब्ले रिवॉल्वर की क्षमता और तेजी ने इसे दुनिया के भरोसेमंद हथियारों में एक बनाया है और अब इस रिवॉल्वर की मदद से यूपी हथियार एक्सपोर्ट करने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला
UPSC CSE Topper: यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, टॉपर्स की लिस्ट देखें
चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 22 जगहों के नाम बदले, सीएम पेमा खांडू बोले- ‘ये उनका पुराना हथकंडा’