लखनऊ में स्थित कई सारे होटलों को आज बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है. पुलिस को इस मेल की सूचना दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
गुजरात के बाद अब लखनऊ के होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार लखनऊ में होटलों को धमकी भरे मेला आए है. मेल भेजकर होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. ये मेल होटल फॉर्चून, होटल लेमन ट्री, होटल मैरियट समेत कई होटलों को आया है. मेल को लेकर होटल संचालकों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ होटलों में पहुंचक निरिक्षण कर रही है. अब तक की गई जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है.
होटलों को भेजे गए मेल में लिखा गया है कि आपके होटल के ग्राउंड फ्लोर पर काले बैग में बम छिपाए गए हैं. मुझे 55,000 डॉलर दो नहीं तो मैं विस्फोटकों को उड़ा दूंगा और खून हर जगह फैल जाएगा. अगर बम को निष्क्रिय करने की कोशिश की गई तो ये फट जाएंगे.
लखनऊ के इन होटलों को मिली धमकी
होटल मैरियट
सरका होटलपिकाडिली होटलकम्फर्ट होटल विस्टाफॉर्च्यून होटललेमन ट्री होटलक्लार्क्स अवध होटलहोटल कासादयाल गेटवे होटलहोटल सिल्वेट
पुलिस अब ये भी जांच कर रही है कि आखिर किसने धमकी भरा मेल भेजा है.
NDTV India – Latest
More Stories
यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा : तीन लोगों की मौत, वाहनों में लगाई आग, 30 से अधिक पुलिस कर्मी घायल
झारखंड : 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राज्यपाल से मिलकर पेश किया दावा
‘काले हिरण के मामले में एक्टर… ‘: जस्टिस यूयू ललित ने बताया क्रिमनल जस्टिस का सबसे बड़ा चैलेंज