ये एक्ट्रेस अचानक ही इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं. उन्होंने इंड्स्ट्री में कम ही समय बिताया लेकिन यादगार समय बिताया. इस कम समय में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने नाम पर ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे अभी तक कोई तोड़ नीं पाया.
Divya Bharti 31 Year Old Record No Actress Break Till Now:बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती किसी ठंडी हवा के झोंके की तरह बॉलीवुड में आईं. जिन के स्क्रीन पर आने भर से ताजगी का अहसास होता था और हर सीन खुशनुमा सा नजर आता था. एक दिल तोड़ देने वाले हादसे के साथ दिव्या भारती ने 19 साल की उम्र में अचानक ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती ने फिल्म इंड्स्ट्री में सिर्फ तीन ही साल काम किया लेकिन यह समय यादगार रहा. इस कम समय में दिव्या भारती ने अपने नाम पर ऐसा रिकॉर्ड बना दिया. जिसे आज भी कोई एक्ट्रेस तोड़ नहीं सकी है. फिर चाहें वो जितनी भी हिट रही हो. 31 साल से दिव्या भारती का वो रिकॉर्ड अनब्रेकेबल बना हुआ है.
दिव्या भारती का ये है वो रिकॉर्ड
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती की फिल्मों में एंट्री हुई थी फिल्म निला पेन्ने से. ये एक तमिल भाषा की फिल्म थी. इसके बाद वो वेंकटेश के साथ भी एक फिल्म में नजर आईं. इस फिल्म का नाम था बोब्ली राजा. साउथ इंडियन मूवी में ये दो फिल्म करने के बाद दिव्या भारती हिंदी फिल्मों में आईं. हिंदी फिल्मी दुनिया में उन्होंने करीब तीन साल काम किया. इन तीन सालों में दिव्या भारती ने साउथ और बॉलीवुड में 21 फिल्मों में काम किया. इन 21 फिल्मों में से 13 फिल्में उनकी सुपरहिट रहीं. जो आठ फिल्म फ्लॉप भी हुईं, वो बजट वसूलने में लगभग कामयाब हो गई थीं.
एक साल में की 12 फिल्में
विश्वात्मा से हिंदी फिल्मी दुनिया पर छा जाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती ने साल 1992 में 12 फिल्में की थीं. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है. इतना ही नहीं जब उनकी मौत हुई तब भी उन के पास 12 फिल्में थीं. जो उनके निधन के बाद अधूरी रह गईं. इन फिल्मों को श्रीदेवी, करिश्मा कपूर जैसी एक्ट्रेस को लेकर पूरा किया गया.
NDTV India – Latest
More Stories
100 करोड़ से ज्यादा का नेटवर्थ, फिर भी इस स्टार को नहीं चलाना आता डिशवॉशर, बोलीं- मैं अपने बर्तन खुद धोती हूं…
ईद की नमाज में भी दिखा वक्फ बिल का विरोध, नमाजियों ने बांधी काली पट्टी
क्या आपने कभी डीप फ्राइड कैचप से बनी डिश खाई है? अगर नहीं तो यहां देखिए कैचप से बनी स्पेशल रेसिपी