November 24, 2024
घर में बुजुर्ग हैं तो बाथरूम में जरूर लगवाएं ये 5 चीजें, इंटीरियर डिजाइनर ने बताई वजह 

घर में बुजुर्ग हैं तो बाथरूम में जरूर लगवाएं ये 5 चीजें, इंटीरियर डिजाइनर ने बताई वजह ​

Elderly Friendly Bathroom: बुजुर्गों के लिए बाथरूम में कुछ जरूरी चीजों को रखने पर फिसलने या गिरने की संभावना कम हो जाती है. इंटीरियर डिजाइनर से जानिए कौनसी हैं ये चीजें.

Elderly Friendly Bathroom: बुजुर्गों के लिए बाथरूम में कुछ जरूरी चीजों को रखने पर फिसलने या गिरने की संभावना कम हो जाती है. इंटीरियर डिजाइनर से जानिए कौनसी हैं ये चीजें.

Expert Tips: बाथरूम घर का वो हिस्सा है जहां व्यक्ति सबसे ज्यादा फिसलकर गिरता है. खासतौर से बुजुर्गों के बाथरूम में गिरने की खबरें ज्यादा सुनने को मिलती हैं. बाथरूम में गिरने पर छोटी-मोटी खरोंच से लेकर हड्डी टूटने तक की नौबत आ सकती है. ऐसे में अगर घर में बड़े-बुजुर्ग (Elderly) हैं तो उनके लिए बाथरूम को सुरक्षित बनाना जरूरी है. इसके लिए कुछ सेफ्टी उपकरण लगाने के साथ ही कुछ बदलाव करने भी जरूरी होते हैं. इंटीरियर डिजाइनर सोनिका खुराना सेठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रही हैं कि घर में अगर बुजुर्ग हैं तो बाथरूम को किस तरह डिजाइन करवाना चाहिए और कौनसी चीजें बाथरूम में होना बेहद जरूरी है. इससे बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है और उनके फिसलने या चक्कर खाकर गिरने जैसी संभावना भी कम हो जाती है.

ब्लड शुगर रेग्यूलेट करने के लिए पी सकते हैं ये 5 हरे जूस, डायबिटीज के मरीजों को मिलेगा फायदा

बुजुर्गों के लिए कैसे डिजाइन करें बाथरूम | How To Design Bathroom For Elderly

पकड़ने के लिए बार

बाथरूम में नहाते हुए बुजुर्ग ना फिसलें इसके लिए दीवार पर बार्स लगवाएं. इससे अगर उन्हें कभी अचानक चक्कर भी आता है तो वे ये बार्स पकड़ सकते हैं. इसके अलावा, टॉयलेट सीट के पास भी बार्स लगवाएं जिससे उन्हें उठने और बैठने में दिक्कत ना हो और वे इन बार्स को पकड़कर सहारा ले सकें.

एंटी स्किड फ्लोर

जब भी आप बाथरूम (Bathroom) बनवाएं और उसके लिए फिसलने वाले टाइल्स के बजाए ऐसे टाइल्स लें जिनपर कट्स लगे हों या ऐसा डिजाइन हो कि पैर रखते ही व्यक्ति फिसल ना जाए. इसके अलावा आप नॉन स्लिप स्टिकर्स भी बाथरूम के फ्लोर पर लाकर चिपका सकते हैं. इससे बाथरूम में व्यक्ति फिसलन से गिरने से बचता है.

बाथरूम में बैठने की जगह

बाथरूम में बुजुर्ग (Senior Citizens) नहाते समय ज्यादा देर खड़े नहीं रह पाते हैं. कई बार उन्हें चक्कर भी आ जाते हैं या फिर सिर घूमने लगता है. ऐसे में बाथरूम में सिटिंग एरिया बनवाएं. बाथरूम के कोने में बैठने के लिए बाथरूम बनवाते समय जगह बनवाएं या फिर अलग से भी सीट लगवाई जा सकती है.

थर्मोस्टेटिक डाइवर्टर

थर्मोस्टेटिक डाइवर्टर से पानी को कितना गर्म रखना है या कितना ठंडा यह पहले से ही सेट किया जा सकता है. इससे तापमान तो कंट्रोल होता ही है साथ ही पानी की बचत भी हो जाती है.

टू वे स्विच

बाथरूम के अंदर और बाहर दोनों जगह स्विच लगवाएं जिससे बुजुर्ग आसानी से बाथरूम के बाहर से भी लाइट जला या बुझा सकते हैं और बाथरूम के अंदर से भी. रात के समय अगर उन्हें बाथरूम जाना हुआ तो बाहर वाले स्विच से वे पहले ही लाइट जला सकते हैं. इससे अंधेरे में गिरने (Falling) का खतरा नहीं रहता.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.