दिल्ली के रिंग रोड पर मोनेस्ट्री मार्केट के पास एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और पीएस सिविल लाइंस के एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी और डिवाइडर से टकरा गई.
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने मोनेस्ट्री मार्केट के पास रिंग रोड पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल और एक आम नागरिक को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. ये घटना 4 नवंबर रात लगभग 10:15 से 10:30 बजे के बीच हुई. जानकारी के अनुसार पुलिस कॉन्स्टेबल विक्टर और अन्य व्यक्ति को तुरंत पारमनंद अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जून 2023 से सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात विक्टर के चेहरे, सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं थीं. वे रात की गश्त ड्यूटी पर थे और पीसीआर बाइक पर सवार था. वहीं दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.
डीटीसी बस के ड्राइवर विनोद कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह 2010 से डीटीसी में ड्राइवर हैं और उनकी उम्र 57 साल है. यह बस रूट 261 पर चलती है, जो सराय काले खां आईएसबीटी से नंद नगरी तक जाती है. यह हादसा तब हुआ जब बस ब्रेकडाउन की हालत में थी और इसमें कोई यात्री नहीं था. बस सड़क पर लगे यूनी पोल से टकराई इसके बाद यूनीपोल (विज्ञापन बोर्ड) सड़क पर जा गिरा. बस ने एक आम शख्स को और सिविल लाइन थाने में तैनात सिपाही को टक्कर मारी और डिवाइडर पर जा चढ़ी. हादसे के वक्त सिर्फ एक डीटीसी अधिकारी था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
Mumbai Election Result LIVE: कौन जीत रहा मुंबई, 36 सीटों का हर रुझान और नतीजा आपको मिलेगा यहां, वोटों की गिनती शुरू
असली शिवसेना की जंग LIVE: उद्धव या फिर शिंदे, देखें आमने-सामने की टक्कर वाली सीटों का रिजल्ट
Maharashtra Assembly Election Results Live: महाराष्ट्र में कौन बना रहा है लीड और कौन हो रहा है नतीजों की रेस में पीछे, जानें हर अपडेट