November 6, 2024
21 साल पुरानी इस फिल्म ने बदल डाली इंडस्ट्री की तकदीर, 35 लाख के बजट में कमाए पांच करोड़, इसका हीरो बन चुका है सांसद

21 साल पुरानी इस फिल्म ने बदल डाली इंडस्ट्री की तकदीर, 35 लाख के बजट में कमाए पांच करोड़, इसका हीरो बन चुका है सांसद​

इस फिल्म ने फिल्म इंडस्ट्री की तकदीर ही बदलकर रख दी थी. इस फिल्म का लीड एक्टर आज नेता बन चुका है और सांसद है. जानते हैं इसका नाम.

इस फिल्म ने फिल्म इंडस्ट्री की तकदीर ही बदलकर रख दी थी. इस फिल्म का लीड एक्टर आज नेता बन चुका है और सांसद है. जानते हैं इसका नाम.

भोजपुरी फिल्म इंड्स्ट्री में रानी चटर्जी बड़ा नाम है. इस इंड्स्ट्री में रानी चटर्जी दो दशक का सफर पूरा कर चुकी हैं. वो भी भरपूर कामयाबी के साथ. उनकी पहली ही फिल्म ने सिनेमाघरों में खूब महफिल लूटी थी. जो आज भी इस फिल्म इंड्स्ट्री के इतिहास में सबसे लंबी चलने वाली फिल्मों की लिस्ट में अव्वल नंबर पर शामिल है. खुद रानी चटर्जी ने अपनी एक पोस्ट शेयर कर फिल्म को याद किया है और अपने दो दशक के सफर की शुरुआत का जिक्र किया है. पहली ही फिल्म में रानी चटर्जी को मनोज तिवारी जैसे कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था. इस फिल्म का नाम था ससुरा बड़ा पईसा वाला.

रानी चटर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि उनकी पहली फिल्म ने 21 साल पूरे कर लिए हैं. और, इसी फिल्म के साथ उनका भी फिल्म इंड्स्ट्री का 21 साल का सफर पूरा हो चुका है. रानी चटर्जी की पोस्ट के मुताबिक उन की पहली फिल्म ती ससुरा बड़ा पईसा वाला. ये फिल्म रिलीज हुई थी 3 नवंबर 2003 को. उन्होंने लिखा कि फिल्म रिलीज होने के बाद 65 हफ्ते तक सिनेमा घरों में लगी रही. थियेटर में इतने दिन लगे रहने का रिकॉर्ड इसी फिल्म के नाम दर्ज है. कुछ सिनेमाघरों में ये फिल्म 25 तो कुछ में 50 हफ्ते तक चली थी.

रानी चटर्जी ने लिखा कि उन की पहली फिल्म के साथ उन के 21 साल भी बतौर हीरोइन पूरे हो गए हैं. साथ ही उन्होंने दर्शकों का प्यार के भी गुजारिश की कि वो और 20 साल इसी तरह काम कर सकें. इस पोस्ट में रानी चटर्जी ने कुछ और पिक्स भी शेयर की हैं. जिस में रानी चटर्जी फिल्म प्रमोशन और फिल्म की शूटिंग करती दिख रही हैं. इन फोटोज में मनोज तिवारी भी हैं. बता दें कि फिल्म में मनोज तिवारी लीड रोल में थे. फिल्म एक रोमांटिक मूवी थी. फिल्म का बजट लगभग 35 लाख रुपये बताया जाता है जबकि इसने पांच करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.