November 27, 2024
22 साल पहले क्या हुआ था सबरमती एक्सप्रेस में, रिलीज हुआ विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती एक्सप्रेस' का ट्रेलर

22 साल पहले क्या हुआ था सबरमती एक्सप्रेस में, रिलीज हुआ विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती एक्सप्रेस’ का ट्रेलर​

The Sabarmati Express Trailer: द साबरमती रिपोर्ट का टीज़र जब रिलीज हुआ, तब देश के लोग एकदम स्तब्ध रह गए, क्योंकि इसमें भारत के हालिया इतिहास की एक चौंकाने वाली और प्रभावशाली घटना की झलक देखने मिली.

The Sabarmati Express Trailer: द साबरमती रिपोर्ट का टीज़र जब रिलीज हुआ, तब देश के लोग एकदम स्तब्ध रह गए, क्योंकि इसमें भारत के हालिया इतिहास की एक चौंकाने वाली और प्रभावशाली घटना की झलक देखने मिली.

The Sabarmati Express Trailer: द साबरमती रिपोर्ट का टीज़र जब रिलीज हुआ, तब देश के लोग एकदम स्तब्ध रह गए, क्योंकि इसमें भारत के हालिया इतिहास की एक चौंकाने वाली और प्रभावशाली घटना की झलक देखने मिली. ये तो बस शुरुआत थी, क्योंकि मेकर्स ने दर्शकों को हर समय अपने साथ दिलचस्प पोस्टर्स के साथ बांधे रखा. ऐसे में, अब वक्त आ गया है, उस कड़वी सच्चाई को देखने का जो आम इंसान नहीं जानता. दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने इसके दमदार ट्रेलर को रिलीज कर दिया है.

27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ, इसकी सच्चाई को दिखाते हुए, द साबरमती रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार किया जाने वाला ट्रेलर अब सामने आ गया है. ये ट्रेलर हमें एक ऐसी घटना के सफर पर ले जाता है, जिसने भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक चेहरे को बदल दिया. इस घटना पर ये नजरिया कभी ज्यादा चर्चा में नहीं आया, लेकिन इसने कई जिंदगियों को प्रभावित किया है.

विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा अपने पत्रकारों के किरदारों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि यह फिल्म एक गहरी छाप छोड़ेगी, जो इस दिल दहला देने वाली घटना की सच्चाई को उजागर करेगी और दर्शकों को जागरूक करेगी. इस ट्रेलर में हिंदी भाषी और अंग्रेजी पत्रकारों के बीच का वैचारिक अंतर सामने लाया गया है, जो पश्चिमी प्रभाव से प्रेरित होते हुए भी दुखद घटनाओं की राजनीति और कवरेज को प्रभावित करते हैं. यह सोचने पर मजबूर करने वाला और ध्यान खींचने वाला है.

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.