US Elections 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले साल 2016 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि, वो 2020 का चुनाव जो बाइडेन से हार गए थे. अब अमेरिका में ट्रंप सरकार 2.0 बनने जा रही है.
अमेरिका में फिर से ट्रंप सरकार आ रही है. रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है. मंगलवार (5 नवंबर) को हुए चुनाव (US Elections 2024) में ट्रंप की पार्टी ने 538 सीटों में से 280 सीटें जीत ली हैं. ये बहुमत (270 सीटों) के आंकड़ों से काफी ज्यादा है. वहीं, कमला हैरिस (Kamala Harris) की पार्टी ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है. पेंसिलवेनिया समेत सभी 7 स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप ने जीत हासिल की है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के गैप के बाद ही दोबारा सत्ता हासिल कर ली है. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
आइए जानते हैं US Elections 2024 की बड़ी बातें:-
CNN के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक 280 वोट हासिल किए हैं, जो बहुमत के आंकड़े 270 से 10 वोट ज्यादा है. कमला हैरिस को 224 वोट मिले हैं. 100 सीटों वाले सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी को 52 सीटें मिली हैं. डेमोक्रेट ने अभी तक 42 सीटें जीती हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 51 है. अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस में सीनेट राज्यसभा जैसी होती है. वहीं, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (लोकसभा) की 435 सीटों में से ट्रंप की पार्टी को 197 सीटें मिली हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ने 177 सीटें जीती हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 218 है. अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस में सीनेट ताकतवर है, लेकिन सरकार चलाने में सीनेट के साथ ही हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की एक जैसी भूमिका है. संसद के दोनों सदनों में से किसी एक में भी बहुमत से किसी विधेयक को पारित कराया जा सकता है.डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिलवेनिया समेत 7 स्विंग स्टेट में भी गजब की परफॉर्मेंस दी है. स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं. ये कभी भी किसी के भी पक्ष में जा सकते हैं. इन राज्यों में 93 सीटें हैं. नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप को 3.6% के अंतर से जीत मिली. एरिजोना में 0.88% के अंतर से जीते. मिशिगन में 67% काउंटिंग हुई. ट्रंप 6% से जीते. विस्कॉन्सिन में उन्हें 4% से जीत हासिल हुई. पेन्सिलवेनिया में 93% काउंटिंग हुई थी. ट्रंप यहां 3% से जीते थे. जॉर्जिया में भी उन्हें 2.5% के अंतर से जीत मिली. नेवाडा में ट्रंप 5% से आगे चल रहे थे. 2020 के चुनाव में ट्रंप को सिर्फ एक स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना में जीत मिली थी.अभी फाइनल नतीजे आने में वक्त लगेगा. इसके लिए 3 तारीखें बहुत अहम है. 17 दिसंबर को इलेक्टर्स की बैठक होगी. इसमें ये सभी अपने-अपने उम्मीदवार को वोट करेंगे. अगले साल 6 जनवरी को अमेरिकी कांग्रेस यानी सांसदों की बैठक में इलेक्टोरल वोटों की गिनती होगी. फिर आखिर में 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति शपथ लेंगे. अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी 2025 को होगा. शपथ ग्रहण समारोह वॉशिंगटन डीसी की कैपिटल बिल्डिंग में होगा. कैपिटल बिल्डिंग में सबसे पहले उप-राष्ट्रपति जेडी वेंज शपथ लेंगे. थोड़ी देर बाद राष्ट्रपति ट्रंप शपथ लेंगे. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस राष्ट्रपति को शपथ दिलाएंगे.US इलेक्शन 2024 में जीत हासिल करने के बाद अमेरिकी लोगों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- “एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाऊंगा. भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी. हमने वो कर दिखाया जो लोगों को असंभव लग रहा था. मैं देश की सभी समस्याओं को दूर करूंगा.” ट्रंप पर इसी साल 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में जानलेवा हमला हुआ था. एक रैली के दौरान उनको टारगेट करते हुए फायरिंग हुई थी. हालांकि, ट्रंप इस हमले में बाल-बाल बच गए थे. एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी.ट्रंप ने कहा, “हमने सीनेट पर भी कंट्रोल हासिल कर लिया है. ये एक रिकॉर्ड है. जाहिर तौर पर हमें आने वाले दिनों में बहुत अच्छे सीनेटर मिलने जा रहे हैं. ये एक ऐसी जीत है, जिसे अमेरिका ने कभी नहीं देखा. हम हर मुश्किलों को पार करेंगे. आज से अमेरिका का स्वर्ण काल शुरू हो गया है.”अपनी विक्ट्री स्पीच में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मोंटाना, नेवाडा, टेक्सास, ओहायो, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, पेंसिल्वेनिया में सीनेट की दौड़ में मेक अमेरिका ग्रेट अगेन कैंपेन ने जीत हासिल की है. सीनेट में सीट की संख्या बढ़ना वाकई अविश्वसनीय है. मैं आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा और अमेरिका को एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र बनाने तक चैन से नहीं बैठूंगा.”ट्रंप की जीत के बाद वॉल स्ट्रीट के शेयरों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया. इसके प्रमुख सूचकांकों में तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार हुआ. कारोबार के करीब 20 मिनट बाद, डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 3.0% की बढ़त के साथ 43,477.49 पॉइंट पर पहुंच गया. जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 1.7% बढ़कर 18,755.77 पॉइंट पर पहुंच गया.डोनाल्ड ट्रंप अगले साल भारत के दौरे पर आएंगे. भारत 2025 में क्वॉड समिट की अध्यक्षता करेगा. इस ग्रुप में भारत-अमेरिका के साथ ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल है. इस साल क्वॉड समिट पाकिस्तान में हुई थी.
NDTV India – Latest
More Stories
UP Police Constable 2024 Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, UPPRPB पुलिस रिजल्ट के लिए direct link
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित, DV / PST के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
के. संजय मूर्ति बने नए CAG, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ