सलमान खान को बीते कई महीनों से लॉरेंस गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। बीते एक हफ्ते में सलमान को बैक-टु-बैक दो धमकियां मिली थीं, जिसके बाद गुरुवार को अब उन्हें फिर एक बार धमकीभरा मैसेज मिला है। मैसेज भेजने वाले ने इस बार सलमान को नहीं उनके लिए गाने लिखने वाले को टारगेट किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार (7 नवंबर) देर रात मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में सलमान के लिए एक मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया। धमकी देने वाला ने उस गाने पर नाराजगी जाहिर की, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया था। मैसेज में लिखा गया है, अब और गाने नहीं लिख पाएगा, एक महीने के अंदर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही लिखा गया है, अगर सलमान में दम है तो उसे बचा ले। मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सलमान को अक्टूबर में दो और नवंबर में 2 बार धमकी मिली 4 नवंबरः मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भेजे गए मैसेज में लिखा गया था कि सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में बिश्नोई समाज की मंदिर जाकर माफी मांगे या 5 करोड़ रुपए दें। अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनकी जान जा सकती है। इस मामले में कर्नाटक से धमकी भेजने वाले की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी का नाम विक्रम बताया जा रहा है। 30 अक्टूबर: सलमान को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया था। मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज किया गया था। मैसेज में कहा गया था कि अगर सलमान 2 करोड़ नहीं देते तो उन्हें मार दिया जाएगा। 25 अक्टूबर: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में एक मैसेज किया गया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए की मांग भी की गई थी। कहा गया था कि अगर सलमान और जीशान पैसे नहीं देते तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस मामले में मुंबई पुलिस ने नोएडा से 20 साल के मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार किया था। लगातार मिलती धमकियों के बीच सिकंदर की शूटिंग करने हैदराबाद पहुंचे सलमान सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। जान से मारने की धमकियों के बीच एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस लौट आए हैं। पैलेस में भी एक्टर की सेफ्टी को ध्यान में रखकर कड़ी सुरक्षा की गई है। ताज फलकनुमा पैलेस को शानदार रोशनी से सजाया गया। फिल्म क्रू होटल में एक दिन पहले ही पहुंच गया था। शूटिंग की सारी तैयारियां कर ली गई थीं। इसी जगह सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी हुई थी। इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी:रायपुर से धमकी भरा फोन आया, मुंबई पुलिस पहुंची; केस दर्ज सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। मोबाइल पर धमकी मिलने के बाद शाहरुख की टीम ने शिकायत दर्ज करवाई है। मुंबई पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी मिलने के बाद शाहरुख के घर मन्नत के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सीरीज ‘ये काली काली आंखें 2′ में दिखे गुरमीत चौधरी:बोले-किरदार के लिए स्विमिंग भी सीखा, बाल तक कवटवाने पड़े
गोविंदा के साथ अफेयर पर नीलम कोठारी ने तोड़ी चुप्पी:कहा- कई फिल्मों में साथ काम करने की वजह डेटिंग नहीं होती
रणबीर की शादी देखना चाहते थे ऋषि कपूर:रिद्धिमा ने पिता की आखिरी दो ख्वाहिशों का किया खुलासा, बोलीं- उन्हें पूरा करना काफी इमोशनल था