कर्नाटक हाई कोर्ट के रेप मामले में जमानत देने से इनकार के बाद पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जमानत याचिका दाखिल की है.
कर्नाटक के जेडीएस नेता और पूर्व सांसद प्रज्जवल रेवन्ना (Prajwal Revanna) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जमानत याचिका दाखिल की है. कर्नाटक हाई कोर्ट ने दुष्कर्म के दो मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद रेवन्ना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.
कर्नाटक हाई कोर्ट ने 21 अक्टूबर को रेवन्ना को बलात्कार के दो मामलों और यौन उत्पीड़न का वीडियो रिकॉर्ड करने के एक मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था. रेवन्ना पर रेप का एक और मामला भी चल रहा है. पूर्व सांसद के खिलाफ मामले दर्ज होने के बाद जेडीएस ने उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया था. रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे हैं.
अप्रैल में सामने आए थे मामले
अप्रैल में कई महिलाओं द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद मामले दर्ज किए गए थे. महिलाओं ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन सांसद ने उन्हें यौन कृत्यों के लिए मजबूर किया गया और उसे रिकॉर्ड किया गया.
रेवन्ना के वकीलों ने हाई कोर्ट के जमानत से इनकार करने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी.
जर्मनी रवाना हो गए थे रेवन्ना
हासन लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन दिन पहले 23 अप्रैल को प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने वाले वीडियो सामने आने लगे थे, जहां से वह जेडीएस उम्मीदवार थे. विवाद बढ़ने पर रेवन्ना मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को जर्मनी के लिए रवाना हो गए.
आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया और सांसद का पता लगाने में मदद के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. हालांकि वह पकड़ से बाहर रहे. आखिरकार देवेगौड़ा और कुमारस्वामी की अपील और चेतावनी के बाद जेडीएस नेता भारत लौटे और 31 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं 4 जून को आए नतीजों में हासन सीट से उन्हें 40 हजार से अधिक मतों से हार का मुंह देखना पड़ा.
NDTV India – Latest
More Stories
Sikandar Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की आंधी, सिकंदर ने तीन दिन में कमा डाले इतने करोड़
केदारनाथ धाम में अब नहीं बना पाएंगे रील्स, जानिए क्या है नया नियम?
दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, ऑड-इवेन के प्रचार पर 53 करोड़ खर्चे: कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश