जीनत अमान ने दो शादी की थी। पहली शादी उनकी एक्टर संजय खान से हुई थी। हालांकि उनका यह रिश्ता लंबा नहीं चला। फिर 1985 में जीनत अमान ने एक्टर मजहर खान से शादी। लेकिन बदकिस्मती से उन्हें इस रिश्ते में भी बहुत कुछ सहना पड़ा। एक इंटरव्यू में जीनत ने कहा था कि पति मजहर के साथ ससुराल वालों ने भी उनका बहुत शोषण किया था। मजहर की मौत के बाद उन्हें प्रॉपर्टी से भी बेदखल कर दिया गया था। यहां तक कि जीनत के बच्चों को भी उनके खिलाफ भड़का दिया था। जीनत अमान बोलीं- मजहर को दवाइयों की लत लग गई थी सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मजहर के साथ क्या हुआ था कि उन्होंने खुद ही हेल्प करना बंद कर दिया था। वो जो कुछ भी कर रहे थे, वह खुद को और नुकसान पहुंचा रहे थे। मैं वहां उनके साथ रुक कर उन्हें ऐसा करते नहीं देख सकती थी। वह प्रिस्क्रिप्शन दवाओं, पेनकिलर दवाओं के आदी हो गए थे। एक समय वह दिन में सात बार दवा ले रहे थे। डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी किडनी काम करना बंद कर देगी। बच्चे रिक्वेस्ट करते थे कि मैं उनसे रिक्वेस्ट करूं कि वो दवाइयां न लिया करें।’ जीनत के लिए दूसरे पति के साथ रिश्ता खत्म करना मुश्किल था जीनत अमान ने आगे कहा था- आखिरकार उनकी किडनी खराब हो गई। इसी वक्त मैंने इस रिश्ते से बाहर निकलने के बारे में सोचा था। मुझे ऐसा करने में बहुत वक्त लगा क्योंकि मुझे रिश्ते से बाहर आने के बाद भी उनकी चिंता लगी रहती थी। मैंने उनके लिए बहुत सारी लड़ाइयां लड़ीं। जीनत को पति का अंतिम दर्शन नहीं करने दिया गया था जीनत ने यह भी बताया था कि मजहर के निधन के बाद ससुराल वालों ने उन्हें सारी प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था। साथ ही बच्चों को भी जीनत के खिलाफ बहुत भड़का दिया था। उन्होंने कहा था- मजहर का सारा पैसा उनकी मां और बहन ने लिया था। इतना ही नहीं मुझे उन लोगों ने मजहर का अंतिम दर्शन भी नहीं करने दिया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सलमान खान के घर में जबरदस्ती घुसा शख्स:कार में छिपकर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचा था, सिक्योरिटी ने पुलिस को सौंपा; छत्तीसगढ़ का रहने वाला है
सलमान ने सीजफायर पर पोस्ट करके डिलीट की:शाहरुख-अमिताभ-आलिया की चुप्पी पर विवेक शर्मा भड़के, बोले- सबसे बड़े जिहादी बॉलीवुड में
‘हेरा फेरी 3’ की कंट्रोवर्सी क्या है पब्लिसिटी स्टंट?:परेश रावल के हटने की खबर और 25 करोड़ का लीगल नोटिस,जानिए ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय