Ranveer Singh’s biggest flop of career: रणवीर सिंह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक गिने जाते हैं, जिन्हें पदमावत और गोलियों की रासलीला और रामलीला के लिए जाना जाता है.
Ranveer Singh’s biggest flop of career: रणवीर सिंह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक गिने जाते हैं, जिन्हें पदमावत और गोलियों की रासलीला और रामलीला के लिए जाना जाता है. वहीं फैंस उनका डॉन 3 में देखने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन 14 साल में 16 फिल्में करने वाले रणवीर के करियर की वो फ्लॉप फिल्म कौन सी है, जिसने बजट की आधी कमाई भी हासिल नहीं की थी. 59 करोड़ का घाटा मेकर्स को हुआ. जबकि चार दिन में सिनेमाघरों में सन्नाटा पसर गया था.
यह 2022 में रिलीज हुई फिल्म जयेशभाई जोरदार है, जो 13 मई को रिलीज हुई थी. इसे दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया, जिसमें प्रतीक नंदा, रणवीर सिंह और शालिनी पांडे अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म को अंकुर चौधरी और दिव्यांग ठक्कर ने लिखा था.
बजट की बात करें तो जयेशभाई जोरदार 85 करोड़ में बनी थी. वहीं वर्ल्डवाइड ग्रॉस 26 करोड़ का हुआ था. जबकि डॉमेस्टिक नेट कलेक्शन 15 करोड़ का हुआ. इसके चलते यह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इसकी कहानी डरपोक जयेश की है, जिसे अपने पितृसत्तात्मक परिवार की अवहेलना करनी पड़ती है, क्योंकि वह अपनी अजन्मी बेटी को भ्रूण हत्या से बचाने के लिए अपनी पत्नी के साथ भाग जाता है.
फिल्मी करियर की बात करें तो 2010 में उन्होंने बैंड बाजा बारात से डेब्यू किया. इसके बाद वह लेडीज वर्सेज रिकी बहल, लुटेरे, गोलियों की रासलीला रामलीला, गुंडे, किल दिल, दिल धड़कने दो, बाजीराव मस्तानी, बेफिक्रे, पदमावत, सिंबा, गली बॉय, 83, जयेशभाई जोरदार, सर्कस और आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो रणवीर सिंह ने साल 2018 में दीपिका पादुकोण से शादी की है. साल 2024 में उनकी बेटी दुआ पादुकोण सिंह हुई हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
NEET UG Admit Card 2025: नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 4 मई को परीक्षा, 23 लाख स्टूडेंट लेंगे भाग
ये हैं प्रियंका चोपड़ा की बेस्ट फ्रेंड, फिल्मी दुनिया से दूर दूर तक नहीं है कोई कनेक्शन, तस्वीर देख कहेंगे- एक्ट्रेस से कम नहीं
हाउसफुल की कॉमेडी पर मत जाइए, बजट पर नजर दौड़ाइए, बन गई है हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म