अक्षय कुमार की 2024 की फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहा. जहां तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर में दम तोड़ दिया तो वहीं उनके कैमियो वाली मूवीज ने अपने नाम ब्लॉक बस्टर का टैग कर गई.
अक्षय कुमार की 2024 की फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहा. जहां तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर में दम तोड़ दिया तो वहीं उनके कैमियो वाली मूवीज ने अपने नाम ब्लॉक बस्टर का टैग कर गई. इसमें स्त्री 2 का नाम शामिल है. हालांकि बड़े मियां छोटे मियां, खेल खेल में और सरफिरा जैसी फिल्मों का नाम फ्लॉप की लिस्ट में शुमार हो गया. लेकिन खिलाड़ी कुमार का साल 2025 इस साल के मुकाबले अलग होता दिख रहा है क्योंकि उनकी लिस्ट में 3 सीक्वल, 2 ओरिजनल और एक हॉरर फिल्म का नाम शामिल है.
स्काई फोर्स
पहली फिल्म स्काई फोर्स है, जिसका अनाउंसमेंट 2023 में हुआ था. वहीं 24 जनवरी 2025 में फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि पहले इसे 2 अक्टूबर 2024 में रिलीज किया जाना था.
वेलकम टू द जंगल
अक्षय कुमार 2025 में अपनी मल्टीस्टारर फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं, जिसमें दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन, संजय दत्त, परेश रावल, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, तुषार कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, बॉबी देओल, राजपाल यादव और कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.
शंकरा
तीसरी फिल्म है शंकरा है. आईएमबीडी के अनुसार, यह पीरियड फिल्म है, जिसमें आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. वहीं 14 मार्च 2025 में सिनेमाघरों में नजर आएगी.
हाउसफुल 5
चौथी फिल्म हाउसफुल 5 है, जिसका ऐलान साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में किया है. हाउसफुल भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी सीरीज है, जो 6 जून 2025 में है.
भूत बंगला
अक्षय कुमार डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ कई सालों बाद फिर साथ हॉरर कॉमेडी के साथ आ रहे हैं. इसका ऐलान एक्टर के बर्थडे पर पोस्टर के साथ किया गया था.
जॉली एलएलबी 3
जॉली एलएलबी का प्रीक्वल, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी नजर आने वाले हैं. यह भी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
इसके अलावा भागम भाग 2 के भी बनने की चर्चा शुरू हो गई है, जिसमें अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर आने की तैयारी शुरू कर चुके हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Jharkhand Polls result : झारखंड विधानसभा चुनाव में दिग्गजों का क्या हाल, यहां जानिए परिणाम
उपचुनाव की 48 सीटों का Result LIVE: गाजियाबाद से केदारनाथ, कहां जीत रहा कौन
गांडेय सीट पर पूरे देश की नजर, क्या कल्पना सोरेन की होगी वापसी; यहां देखें रिजल्ट