November 25, 2024
Delhi Mayor Deputy Mayor Election Live Updates: मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए वोटिंग,निगम मुख्यालय छावनी में तब्दील

Delhi Mayor-Deputy Mayor Election Live Updates: मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए वोटिंग,निगम मुख्यालय छावनी में तब्दील​

Delhi Mayor And Deputy Mayor Election: दोपहर 2 बजे MCD मुख्यालय सिविक सेंटर में सदन की बैठक शुरू होगी, जिसमें मेयर का चुनाव होगा. बता दें कि इस साल मेयर की सीटअनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है.

Delhi Mayor And Deputy Mayor Election: दोपहर 2 बजे MCD मुख्यालय सिविक सेंटर में सदन की बैठक शुरू होगी, जिसमें मेयर का चुनाव होगा. बता दें कि इस साल मेयर की सीटअनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है.

दिल्ली में थोड़ी देर में मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव (Delhi Mayor Deputy Mayor Election) होना है. चुनाव दोपहर दो बजे होना है. चुनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पूरे नगम मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी की ओर से महेश खिंची उम्मीदवार हैं जबकि बीजेपी ने किशन लाल को मैदान में उतारा है.ये मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प हो गया है क्योंकि बीजेपी के 114 पार्षद हैं, आम आदमी पार्टी के 127 पार्षद हैं और कांग्रेस के आठ पार्षद हैं. ऐसे में मुकाबला बहुत ही नज़दीकी होने की उम्मीद है. पिछली बार मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में काफ़ी हंगामा हुआ था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव आज, ‘आप’ और बीजेपी का मुकाबला

Delhi Mayor Deputy Mayor Election Live Updates:

मेयर चुनाव का गणित जानिए

मेयर चुनाव में एमसीडी के सदस्यों की संख्या 249 है. जब कि दिल्ली में पार्षदों की सांख्या 250 होती है. लेकिन बीजेपी की पार्षद कमलजीत शेहरावत सांसद बन गईं, इसलिए एक सीट खाली है. पार्षदों के साथ ही चुनाव में 14 विधायक, दिल्ली के लोकसभा के सातों सांसद और राज्यसभा के तीन सांसद भी हिस्सा लेंगे.

AAP के महेश खिंची का मुकाबला बीजेपी के किशन लाल से

बीजेपी ने मेयर के चुनाव के लिए पार्षद और पूर्वी दिल्ली की पूर्व मेयर सत्या शर्मा को फिर से पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है. दिसंबर 2022 में हुए चुनाव में भी उनको ही यह जिम्मेदारी दी गई थी. इस बार भी वह चुनाव प्रक्रिया की देखरेख का जिम्मा संभालने जा रही हैं. मेयर पद के लिए देवनगर से आम आदमी पार्टी के पार्षद महेश खिंची का मुकाबला शकूरपुर से बीजेपी के पार्षद किशन लाल से होने जा रहा है. डिप्टी सीएम के चुनाव में अमन विहार से ‘आप’ के पार्षद रविंदर भारद्वाज के सामने सादतपुर से बीजेपी की नीता बिष्ट हैं. बीजेपी के पास बहुमत नहीं होने के बाद भी उसने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

कांग्रेस के 8 पार्षद करेंगे मेयर चुनाव का बहिष्कार

इस बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस के 8 पार्षद मेयर चुनाव का बहिष्कार करेंगे.दोपहर 2:00 बजे MCD मुख्यालय सिविक सेंटर में सदन की बैठक शुरू होगी, जिसमें मेयर का चुनाव होगा. बता दें कि इस साल मेयर की सीट
अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है.

मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में कौन-कौन?

आप के मेयर उम्मीदवार महेश खिंची, देव नगर वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं, जबकि डिप्टी मेयर उम्मीदवार रविंदर भारद्वाज, अमन विहार में वार्ड नंबर 41 से पार्षद हैं. वही बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार किशन लाल और डिप्टी मेयर पद के लिए नीता बिष्ट को घोषित किया है.

2022 में किसको मिली कितनी सीटें?

दिसंबर 2022 में हुए नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने 104 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस ने 8 और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर जीते थे. लेकिन इस बीच कुछ पार्षदों ने पाला बदल लिया है. जैसे आम आदमी पार्टी के 8 पार्षद बीजेपी में चले गए और कांग्रेस का 1 पार्षद ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.