Election Results 2024: झारखंड में सुबह से ही रुझान एनडीए के पक्ष में चल रहे थे, लेकिन अचानक रुझान पलटे और INDIA गठबंधन को रुझानों में बहुमत मिल गया. यूपी उपचुनाव की बात करें तो 9 में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
महाराष्ट्र (288 सीटें) चुनाव के रुझानों में एनडीए को तीन चौथाई यानी बंपर बहुमत मिल गया है. एनडीए रुझानों में 222 सीटों पर और MVA गठबंधन 56 सीटों पर आगे चल रहा है. झारखंड में रुझान पलट गए हैं. INDIA गठबंधन को बहुमत मिल गया है. INDIA गठबंधन 50 और एनडीए 29 सीटों पर आगे चल रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में सीधी लड़ाई सत्ताधारी महायुति की महाविकास अघाड़ी से है. एग्जिट पोल्स ने भी महाराष्ट्र में एनडीए को बहुमत मिलने की बात कही थी. झारखंड में कुछ एग्जिट पोल्स ने एनडीए को बहुमत तो कुछेक ने INDIA गठबंधन की जीत की बात कही थी. खैर थोड़ी देर में चुनाव नतीजों की स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी कि सत्ता की चाबी किसके हाथ लगने जा रही है. उधर, यूपी की 9 में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. एक पर आरएलडी और दो पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा करीब 1 लाख वोटों से आगे चल रही हैं.
Here are the LIVE UPDATES on Election Results 2024:
NDTV India – Latest
More Stories
अंगना में सैया स्विमिंग पूल बनवाइहा..शादी की रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो को देख लोगों ने ली मौज, बोले- सब रेडी है
बूट्स लवर के लिए शानदार मौका! हैवी डिस्काउंट पर इन स्टाइलिश बूट्स के साथ अपग्रेड करें अपनी विंटर वॉर्डरोब
370, इलेक्टोरल बॉन्ड, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय फैसले और ट्रोल पर पूर्व CJI चंद्रचूड़ के मन में क्या?