फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘वैक्सीन वॉर’ के बाद अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ लाने की तैयारी में हैं. इस घोषणा के बाद से निर्देशक अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी आने वाली फिल्म की झलक दिखाते रहे हैं.
फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘वैक्सीन वॉर’ के बाद अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ लाने की तैयारी में हैं. इस घोषणा के बाद से निर्देशक अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी आने वाली फिल्म की झलक दिखाते रहे हैं. अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ की लेटेस्ट झलक दिखाई है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ‘द वैक्सीन वॉर’ निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, “हर शॉट, हर सीन दर्द, गुस्से और सच्चाई की कहानी कहता है. जो जल्द आ रहा है, उसके लिए तैयार रहें. इसके साथ उन्होंने हैशटैग लगाते हुए ‘द दिल्ली फाइल्स’ लिखा.
इस वीडियो को शेयर करते ही इंस्टाग्राम यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी राय देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, कृपया इस क्लिप को हटा दें, मेरा अनुरोध है! इसे कुछ संदर्भ के साथ फिल्म में दिखाना ठीक है. अगर इसे अकेले शेयर किया जाए तो इसका गलत मतलब लगाया जा सकता है और इसका दुरुपयोग किया जा सकता है! इसलिए मेरा अनुरोध है कि कृपया इसे हटा दें. वहीं कुछ फैंस ने फिल्म को लेकर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया है.
NDTV India – Latest
More Stories
Covid Cases in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 को लेकर अलर्ट, अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश
अमेरिकी सेना के लिए बड़ा खतरा बन सकता है नॉर्थ कोरिया, खुफिया रिपोर्ट में दावा
तख्तापलट की कगार पर बांग्लादेश : ढाका में सत्ता की जंग और ‘ब्लडी कॉरिडोर’ का विवाद!