एनडीटीवी के खास कार्यक्रम ‘NDTV INDIA संवाद- संविधान @75’ में पूर्व CJIडीवाई चंद्रचूड़ ने खुलकर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. चंद्रचूड़ ने कहा कि कानून की वैधता हमारी जिम्मेदारी है.
एनडीटीवी के खास कार्यक्रम ‘NDTV INDIA संवाद- संविधान @75′ में खास मेहमान के रूप में पहुंचे पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जज को हमेशा धैर्य से काम करना चाहिए. पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि कानून बनाना संसद का काम है, लेकिन उसे लागू करने का अधिकार पूरी तरह से न्यायपालिका के हाथों में है. न सिर्फ यह अधिकार है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है. कानून की वैधता हमारी जिम्मेदारी है.
NDTV India – Latest
More Stories
भारत में NIA के रिमांड पर तहव्वुर राणा, इस केस में आगे क्या होने वाला है?
18 दिनों की NIA रिमांड पर तहव्वुर राणा… मुंबई हमले से लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए जाने तक; पढ़िए पूरी टाइमलाइन
तहव्वुर राणा को 18 दिनों की NIA रिमांड मिलने पर उसके वकील ने क्या कहा?