November 24, 2024
राजधनवार में बाबूलाल मरांडी की प्रतिष्ठा दांव पर, इंडिया गठबंधन में टूट का क्या मिलेगा लाभ?

राजधनवार में बाबूलाल मरांडी की प्रतिष्ठा दांव पर, इंडिया गठबंधन में टूट का क्या मिलेगा लाभ?​

राजधनवार सीट पर इंडिया गठबंधन में प्रत्याशी को लेकर फूट देखने को मिली थी. जेएमएम और भाकपा माले के बीच इस सीट को लेकर टकराव हुआ था. दोनों ही दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.

राजधनवार सीट पर इंडिया गठबंधन में प्रत्याशी को लेकर फूट देखने को मिली थी. जेएमएम और भाकपा माले के बीच इस सीट को लेकर टकराव हुआ था. दोनों ही दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.

राजधनवार सीट से भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबूलाल मरांडी की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस सीट पर बाबूलाल को भाकपा माले के राजकुमार यादव कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं जेएमएम के निजामुद्दीन असांरी भी चुनावी मैदान में हैं. राजधनवार सीट को लेकर जेएमएम और भाकपा माले में टकराव भी देखने को मिला था.

लोकसभा चुनाव 2024 में कोडरमा संसदीय सीट के राजधनवार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को बड़ी बढ़त मिली. राजधनवार विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी को 1 लाख 17 हजार वोट मिले थे जबकि सीपीआईएमएल प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को लगभग 73 हजार मत प्राप्त हुए थे.

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. पहले चरण में 66 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68 प्रतिशत वोट डाले गए थे. मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के दावे बंटे हुए थे. कुछ एग्जिट पोल ने जहां एनडीए की जीत का दावा किया है वहीं कुछ ने इंडिया गठबंधन की सरकार की वापसी के दावे किए गए हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और राजद गठबंधन को जीत मिली थी.

ये भी पढ़ें-:

Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: सोरेन या फिर BJP, किसकी बन रही सरकार

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.