मेक्सिको (Mexico) में एक बार में कुछ लोगों ने गोलीबारी की, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. साथ ही इस हमले में 10 लोग घायल भी हुए हैं.
मेक्सिको (Mexico) के दक्षिण-पूर्वी राज्य ताबास्को के विलाहरमोसा शहर के एक बार में गोलीबारी हुई है. इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. राज्य के डिप्टी प्रोसिक्यूटर गिल्बर्टो मेलक्विएड्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हथियारों से लैस कुछ लोग एक व्यक्ति की तलाश में बार में घुसे और उन्होंने वहां पर लोगों पर गोलियां चला दीं. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है.
अधिकारी ने कहा, “डीबार” नामक स्थान पर कम से कम पांच लोग मृत पाए गए, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई. साथ ही उन्होंने बताया कि घायलों में से पांच की पहचान कर ली गई है.
क्वेरेटारो में भी हुआ था ऐसा ही हमला
यह गोलीबारी मध्य मेक्सिको के क्वेरेटारो शहर में इसी तरह के हमले के दो सप्ताह बाद हुई है, जो अब तक संगठित अपराध से जुड़ी हिंसा से बचा हुआ था. उस हमले में 10 लोग मारे गए थे और सात घायल हो गए थे.
संघीय सार्वजनिक सुरक्षा सचिव उमर गार्सिया हरफुच ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम की सरकार टबैस्को में जो हुआ है, उसके बारे में पता लगाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ कॉर्डिनेशन में है.
हालिया महीनों में हिंसा में इजाफा
यह दक्षिण-पूर्वी राज्य तेल उत्पादन सुविधाओं का गढ़ है और यहां पर हालिया महीनों में हिंसा में इजाफा देखा गया है.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच टबैस्को में 715 हत्याएं हुई हैं, जबकि 2023 में कुल 253 हत्याएं हुई थीं.
NDTV India – Latest
More Stories
Myntra FWD sale: Indian Terrain, Highlander, Showoff की कैज़ुअल शर्ट्स कर रही हैं आपका इंतजार
यूरिक एसिड को सोख लेती है ये चटनी, बढ़ जाएगी किडनी के काम करने की शक्ति, घर पर इस तरह बनाएं
फडणवीस होंगे CM? महाराष्ट्र में BJP ने शिंदे को ‘NO’ का बना लिया मन!