वनप्लस की अपकमिंग ‘ऐस’ स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च कन्फर्म हो गया है। कंपनी ने बताया है वह OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro को दिसंबर में चीन में लॉन्च करेगी। प्रो मॉडल में लेटेस्ट ‘स्नैपड्रैगन 8 एलीट’ चिपसेट दिया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 3’ प्रोसेसर होगा। इससे पहले OnePlus चीन के अध्यक्ष Li Jie ने Ace सीरीज को कन्फर्म किया था। उनका दावा है कि यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
वनप्लस की अपकमिंग ‘ऐस’ स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च कन्फर्म हो गया है। कंपनी ने बताया है वह OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro को दिसंबर में चीन में लॉन्च करेगी। प्रो मॉडल में लेटेस्ट ‘स्नैपड्रैगन 8 एलीट’ चिपसेट दिया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 3’ प्रोसेसर होगा। इससे पहले OnePlus चीन के अध्यक्ष Li Jie ने Ace सीरीज को कन्फर्म किया था। उनका दावा है कि यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
More Stories
Amazon Great Summer Sale 2025 कल से शुरू, ये हैं टॉप 10 स्मार्टफोन की डील
Thomson ने 50,55 और 65 इंच डिस्प्ले में Phoenix Series QLED TV किए पेश, 26,999 से शुरू है कीमत
6000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 60 Pro भारत में लॉन्च, 30K में कैसे हैं फीचर्स