अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अमेरिका मामले में पहली बार खुद से जवाब दिया है. उन्होंने इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स समारोह में अपनी उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में बताते हुए इस पर टिप्पणी की.
जयपुर में इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (आईजीजेए) के 51वे संस्करण को संबोधित करते हुए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अमेरिका में उनकी कंपनी पर लगे आरोपों पर पहली बार बात की. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, लेकिन हम इससे निकलेंगे और अच्छा करेंगे. हर राजनैतिक विरोध हमें और ताकत देता है.
गौतम अदाणी ने अपने अुनभवों को बताते हुए कहा कि पीछे मुड़कर देखने पर हमें अनगिनत सफलताएं मिली हैं, लेकिन हमारी चुनौतियां और भी बड़ी रही हैं. हालांकि, इन चुनौतियों ने हमें नहीं तोड़ा है. इसके बजाय, उन्होंने हमें परिभाषित किया है. उन्होंने हमें मजबूत बना दिया है और हमें अटूट विश्वास दिया है कि हर गिरावट के बाद, हम फिर से उठेंगे और पहले से अधिक मजबूत होंगे.
अदाणी समूह के चेयरमैन ने कहा कि हमारी चुनौतियों का एक उदाहरण तो हाल का ही है. जैसा कि आपमें से अधिकांश ने पढ़ा होगा, दो सप्ताह से भी कम समय पहले, हमें अदाणी ग्रीन एनर्जी में अनुपालन प्रथाओं के बारे में अमेरिका से आरोपों का सामना करना पड़ा. यह पहली बार नहीं है, जब हमने इस तरह की चुनौतियों का सामना किया है. मैं आपको बता सकता हूं कि हर हमला हमें मजबूत बनाता है और हर बाधा अदाणी समूह के लिए एक कदम बन जाती है. तथ्य यह है कि बहुत सारी निहित स्वार्थों वाली रिपोर्टिंग के बावजूद, अदाणी पक्ष से किसी पर भी एफसीपीए के उल्लंघन या न्याय में बाधा डालने की किसी भी साजिश का आरोप नहीं लगाया गया है.
गौतम अदाणी ने कहा कि फिर भी, आज की दुनिया में, नकारात्मकता तथ्यों की तुलना में तेजी से फैलती है. और जैसा कि हम कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से काम करते हैं, मैं विश्व स्तरीय नियामक अनुपालन के लिए हमारी पूर्ण प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करना चाहता हूं.
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र में हिंदी की अनिवार्यता खत्म, 5वीं तक हिन्दी पढ़ाने के फैसले पर लगी रोक
UPSC Success Story: बिहार के SDM हेमंत मिश्रा बनेंगे IAS ऑफिसर, 13वीं रैंक लाकर हासिल की ये सफलता
पहलगाम में पर्यटक बने आतंक का निशाना, जानें जम्मू कश्मीर में कब-कब हुआ पर्यटकों पर हमला