January 20, 2025
दक्षिण दिल्ली में पड़ोसी की कार में आग लगाकर हुआ फरार, 600 किलोमीटर दूर पकड़ा गया

दक्षिण दिल्ली में पड़ोसी की कार में आग लगाकर हुआ फरार, 600 किलोमीटर दूर पकड़ा गया​

दिल्ली में इतनी कारें हैं कि उनकी पार्किंग को लेकर पड़ोसियों में कहासुनी आम बात है. कई बार बात इतनी बढ़ जाती है कि मामला पुलिस तक पहुंच जाता है. जानिए ऐसा ही एक मामला...

दिल्ली में इतनी कारें हैं कि उनकी पार्किंग को लेकर पड़ोसियों में कहासुनी आम बात है. कई बार बात इतनी बढ़ जाती है कि मामला पुलिस तक पहुंच जाता है. जानिए ऐसा ही एक मामला…

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक व्यक्ति ने पार्किंग विवाद को लेकर अपने पड़ोसी की कार में आग लगा दी. इसके बाद उसे 600 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश में ट्रैक किया गया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना शनिवार देर रात, 30 नवंबर, 2024 को हुई. मुख्य आरोपी राहुल भसीन की पार्किंग को लेकर रंजीत चौहान से नियमित रूप से बहस होती रहती थी. आखिरकार उसने अपने दोस्तों के साथ चौहान की कार को आग लगाने का फैसला कर लिया.मगर पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि 30 नवंबर को रात लगभग 10 बजे, राहुल भसीन और उसके दो दोस्त बीच सड़क अपनी कार को रोककर उससे बाहर निकले और चौहान की कार की विंडशील्ड को तोड़ना शुरू कर दिया.

तीनों में से एक फिर कार के बोनट पर एक ज्वलनशील तरल (शायद पेट्रोल) फेंकता है और दूसरा उसे आग लगा देता है. इसके बाद तीनों तेजी से मौके से फरार हो गए.

यह पहली बार नहीं था जब राहुल ने चौहान की कार को नुकसान पहुंचाया था. इससे पहले उसने किसी बहस को लेकर उनकी कार के साइड मिरर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. राहुल के खिलाफ तब भी एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने घटना में शामिल राहुल और अन्य आरोपियों को ट्रैक करने और गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई.

यूपी के अमेठी के पास लगभग 600 किमी दूर उन्हें ट्रैक करने में पुलिस कामयाब रही और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.