January 20, 2025
रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार:एक्स बॉयफ्रेंड और एक लड़की को जिंदा जलाने का लगा आरोप; लव ट्राएंगल बनी वजह?

रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार:एक्स बॉयफ्रेंड और एक लड़की को जिंदा जलाने का लगा आरोप; लव ट्राएंगल बनी वजह?

रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी की बहन आलिया को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर अपने एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने जलन में आकर एक गैरेज में आग लगा दी, जिसमें उनके एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी एक महिला मित्र की जलकर मौत हो गई। आलिया पर एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त को जलाने का आरोप
‘डेली न्यूज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में एक दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी, जिसमें एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया स्टार एटिएन की मौत हो गई। आलिया को जमानत देने से इंकार कर दिया गया है। हालांकि, न्यूयॉर्क पुलिस आलिया से पूछताछ कर रही है। अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि आलिया फाखरी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार काउंट के अलावा अन्य आरोप भी लगाए गए हैं। उनपर न्यूयॉर्क के क्वींस में स्थित अपने एक्स के घर के गैराज में जानबूझकर आग लगाने का आरोप है, जिसमें उनके 35 साल के एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी 33 वर्षीय गर्लफ्रेंड अनास्तासिया एटिएन की मौत हुई है। नरगिस की मां ने आरोपों को नकारा
नरगिस फाखरी ने इस मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन उनकी मां ने समाचार आउटलेट से बात करते हुए इन सभी खबरों को नकार दिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह किसी को मार सकती थी। वह हमेशा सबका ध्यान रखती थी और हमेशा सबकी मदद करने की कोशिश करती थी। ब्रेकअप के बाद भी आलिया ने पीछा नहीं छोड़ा- जैकब्स की मां
एडवर्ड जैकब्स की मां ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि जैकब्स और आलिया का रिश्ता एक साल पहले खत्म हो गया था। ब्रेकअप के बाद भी आलिया ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जैकब्स और एटिएन के बीच प्यार का कोई रिश्ता नहीं था, वे सिर्फ दोस्त थे। गवाह का बयान
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया, ‘हमें कुछ जलने की हल्की सी गंध आई। नहीं पता कि यह गैसोलीन था या कुछ और हम लोग बाहर भागे तो देखा कि सीढ़ियों पर रखे सोफे में आग लगी हुई थी। आलिया पहले सभी से कहती थी कि वह उसका घर जला देगी, वह उसे मार डालेगी। रॉकस्टार में नजर आई थीं नरगिस
नरगिस फाखरी ने 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ काम किया था। इन दिनों एक्ट्रेस हाउसफुल 5 की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडीस, टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा भी नजर आएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.