बॉलीवुड फिल्म दो पत्ती को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है। अब सर्व हुड्डा खाप को इस बारे में कोई फैसला लेना होगा। इसके लिए सर्व हुड्डा खाप की उच्चस्तरीय कमेटी के सदस्य सुरेंद्र हुड्डा ने पत्र लिखा है। इस फिल्म पर हुड्डा गोत्र को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है। सर्व हुड्डा खाप की उच्चस्तरीय कमेटी के सदस्य एवं समाजसेवी सुरेंद्र सिंह हुड्डा ने सर्व हुड्डा खाप के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित एक महत्वपूर्ण पत्र के माध्यम से दुख जताया है। जिसमें लिखा है कि फिल्म “दो पत्ती” के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता एवं इसे प्रसारित करने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ की गई पुलिस शिकायत पर अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार पुलिस का मानना है कि यह कोई आपराधिक मामला नहीं है। जबकि हम सभी जानते हैं कि यह आपराधिक साजिश के तहत जाट समाज के हुड्डा गोत्र को बदनाम करने का मामला है, जिसे हमारी आपत्ति दर्ज होने के बाद भी लगातार प्रसारित किया जा रहा है। न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई प्रदेश सरकार ने दो पत्ती फिल्म में प्रसारित हो रहे आपत्तिजनक संवाद में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर सुरेंद्र हुड्डा ने कहा कि “मैं बेहद दुखी हूं, कि अभी तक फिल्म के माध्यम से सार्वजनिक रूप से जाट समाज के हुड्डा गोत्र को बदनाम करने वालों के विरूद्ध कोई भी न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई और ना ही हरियाणा प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को फिल्म के आपत्तिजनक संवाद से “हुड्डास” शब्द को हटाने के लिए लिखा है।” विवादित संवाद और उसे नहीं हटाने के मामले पर हुड्डा ने कहा कि यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है। जहां एक ओर सरकार व सरकार का नेतृत्व करने वाले राजनेता सार्वजनिक रूप से गोधरा कांड पर सफाई देने वाली फिल्म को प्रमोट कराने की हर कोशिश कर रहे हैं। वहीं फिल्म “दो पत्ती” जाट समाज के हुड्डा गोत्र को निरंतर बदनाम कर रही है जिस पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं हो रही।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
TMKOC एक्टर ललित मनचंदा ने किया सुसाइड:पंखे से लटका मिला शव, आर्थिक तंगी से तंग आकर दी जान
उदयपुर के युवक ने ‘केसरी 2’ में गाया इमोशनल-सॉन्ग:कहा-मुंबई में सफलता पाना मुश्किल नहीं, बस पूरी लगन के साथ काम करना जरूरी
टाइगर श्रॉफ की जान को खतरा!:मुंबई पुलिस को कॉल कर बोला शख्स- एक्टर को मारने के लिए मिले 2 लाख; गिरफ्तारी के बाद बताया सच