बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज भूल-भुलैया- 3 की सक्सेस सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक फैमिली वेडिंग और मूवी सक्सेस के बाद हॉलिडे के लिए आर्यन पिछले दिनों जयपुर में पहुंचे थे। यहां उन्होंने लोक कलाकारों के साथ डांस किया और हेरिटेज होटल में दोस्तों के साथ पार्टी भी की। एक्टर ने हॉलिडे के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। कार्तिक आर्यन के लिए जयपुर पसंदीदा शहरों में शामिल है। वे पिंकसिटी को लकीचार्म के तौर पर देखते हैं। भूल भुलैया-2 मूवी का भी बड़ा हिस्सा उन्होंने जयपुर में शूट किया था। इसके बाद भूल भुलैया-3 मूवी का ट्रेलर लॉन्च भी जयपुर में ही किया गया था। इस मूवी के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने जयपुर को पसंदीदा शहर बताया था। अब देखिए कार्तिक आर्यन की जयपुर ट्रिप से जुड़े PHOTOS… …. जयपुर में बॉलीवुड एक्टर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…. जयपुर में पुलिस जीप से टकराई बॉलीवुड एक्ट्रेस की स्कूटी:फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ एक्सीडेंट, क्रू ने संभाला; बाजार में भी घूमीं अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर का रविवार सुबह परकोटा में एक्सीडेंट हो गया। वाणी पर परकोटा के बापू बाजार में घूमने के सीन फिल्माए गए। जयपुर में एक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के बाद रोड क्रॉस करते हुए का सीन भी फिल्माया गया। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
इरफान खान को याद करके इमोशनल हुए विपिन शर्मा:बोले- उसने बहुत दर्द सहना किया, आज भी मुझे सपनों में आता है
पूनम ढिल्लों @63, सुनील दत्त से शादी करना चाहती थीं:सलमान पर क्रश था, पति को सबक सिखाने के लिए एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर किया, रिश्ता टूटा
करण जौहर ने बताया वजन घटाने का राज:इंस्टाग्राम लाइव में बताई फिटनेस जर्नी, ओजेम्पिक नहीं, स्ट्रिक्ट डाइट से किया वेट लॉस