भारत-बांग्लादेश की सीमा से सुरक्षा बल ने इस साल लगभग 1300 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है.
भारत और बांग्लादेश की सीमा से सुरक्षा बलों ने इस साल लगभग 1300 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. जांच एजेंसियों का कहना है कि खाद्य पदार्थों के बदले सोने की तस्करी भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ गई है. बीएसएफ की ओर से सीमा पर सघन जांच की जा रही है.
डीजी बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि ‘हमारी फोर्स सक्रिय रूप से ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने की कोशिश कर रही है. सोने के साथ साथ ड्रग्स की रिकवरी कर रही है.’ बीएसएफ के आकड़ों के मुताबिक 173 किलोग्राम सोना और 179 किलोग्राम चांदी के साथ 11867 किलोग्राम ड्रग बरामद किया है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अवैध व्यापार लगातार फल-फूल रहा है, जिससे दोनों देशों को अरबों डॉलर के राजस्व का नुकसान हो रहा है. उनके मुताबिक भारत ने अपनी महंगाई दर पर काबू पाने के लिए 2022 से गेहूं, चीनी और चावल जैसे मुख्य खाद्य पदार्थों पर निर्यात प्रतिबंध लगाया.
अधिकारी ने बताया कि भारत में सोने की कीमतें 50% से अधिक बढ़ गईं और बांग्लादेश में खाद्य कीमतें भारत की तुलना में 150% अधिक हो गईं. इससे ग्रे मार्केट संचालकों के लिए बांग्लादेश में भोजन की तस्करी करने का एक आकर्षक अवसर पैदा हुआ, जिसके लिए उन्हें सोने से भुगतान करना पड़ता है.
NDTV India – Latest
More Stories
अक्सर वायरल होती हैं फोटो लेकिन सोशल मीडिया पर नहीं है इन सुपरस्टार्स की प्रोफाइल, एक तो कह चुके हैं- उन्हें जरूरत नहीं
दिल्ली से राजस्थान तक इस हफ्ते चलने वाली है लू की लहर, जानें क्या बता रहा मौसम विभाग
Varuthini Ekadashi 2025: वरुथिनी एकादशी पर करें इस स्त्रोत का पाठ, मिलेगी भगवान विष्णु की कृपा, दूर होगी दरिद्रता