ऊना में आज बॉलीवुड सुपर स्टार गोविंदा ने शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन किए। पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने माता श्री चिंतपूर्णी की पिंडी के आगे गोविंदा और उनके परिवार के लिए अरदास की और माता श्री चिंतपूर्णी की चुनरी भेंट की। इससे पहले प्रधान रविंद्र छिंदा की अगुआई में पुजारी ने गोविंदा का स्वागत किया, जिसके बाद प्रधान रविंदर छिंदा ने गोविंदा और इनके परिवार को विधिवत पूजा अर्चना करवाई। मीडिया से रूबरू होते हुए गोविंदा ने कहा कि अक्टूबर में उनके पैर में अपनी ही रिवाल्वर से गलती से गोली लग गई थी, जिसके बाद अब पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी का आशीर्वाद उनके परिवार पर हमेशा ही बना रहा है, यही कारण है कि वह समय-समय पर माता रानी का आशीर्वाद लेने आते रहते हैं। एसडीएम अंब सचिन शर्मा और पुजारी रविंदर छिंदा ने गोविंदा को माता रानी की फोटो भेंट की। गोविंदा के माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में पहुंचने की खबर फैलते ही वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सिंगर दर्शन रावल ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी:इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरों के साथ लिखा- बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग