राजधानी दिल्ली में ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट आई है. ठंड इतनी बढ़ गई है कि अलाव जलाते नजर आ रहे हैं.. देश की राजधानी और आस-पास के इलाकों में अभी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहने की संभावना है.
पूरे उत्तर भारत समेत इस वक्त दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिस वजह से दिल्ली में सर्दी का टॉर्चर शुरू हो चुका है. ठंड का आलम ये हो चुका है कि बीते दिन दिल्ली, शिमला और मसूरी से भी ठंडी रही. जहां दिल्ली में पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहीं शिमला में बीते दिन का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और मसूरी में 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली में बुधवार को ठंड का 14 साल का रिकार्ड टूट गया था. वहीं दिल्ली में गुरुवार को पिछले तीन सालों में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जब पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. दिल्ली के आयानगर में तापमान 3.8 तक पहुंच गया. जबकि पूसा में तो पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. अभी आने वाले दिनों में सर्दी ऐसे ही कहर ढहाएगी.
मौसम विभाग ने दिल्ली के न्यूनतम तापमान में आगे और भी गिरावट की संभावना जताई है. मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहाड़ियों इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं और साफ आसमान के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आई है. तापमान में ये गिरावट बुधवार के दिन से ही शुरू हो गई थी. आज भी 13 दिसंबर (शुक्रवार) को भी न्यूनतम पारा 4 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. हालांकि इसके बाद जरूर धीरे-धीरे न्यूनतम एक-एक डिग्री ऊपर चढ़ेगा. 17 दिसंबर से एनसीआर में घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड की संभावना भी जताई है.
खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI
3 साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन
दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे गया है. इससे पहले दिसंबर 2023 और 2022 में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया.पिछले साल दिसंबर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 तारीख को 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2022 में सबसे कम तापमान 26 तारीख को पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
दिल्ली में शीतलहर का कहर
कुछ दिनों पहले ठंड को लेकर IMD ने भी अनुमान जताया था कि 10 दिसंबर से दिल्ली-NCR में शीतलहर चलेगी. अब दिल्ली में शीतलहर का सितम देखा जा रहा है. ठंडी हवाओं के थपेड़ों ने ठिठुरन बढ़ा दी है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके शीतलहर की चपेट में है. वहीं पिछले दिनों जो हल्की बारिश हुई, उसका असर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर भी दिख रहा है. बारिश की वजह से आबोहवा भी पहले से थोड़ी साफ जरूर हुई थी, लेकिन AQI अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है.
दिल्ली की आबोहवा में घुला जहर
आज सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 277 दर्ज किया गया. जो कि बारिश के बाद 250 के नीचे चल गया था. लेकिन अब फिर से दिल्ली की आबोहवा में जहर घुलने लगा है. बढ़ते प्रदूषण का असर दिल्ली की आबोहवा पर साफ दिख रहा है. बीते दिन भी दिल्ली का एक्यूआई खराब’ श्रेणी में रहा और 24 घंटे का औसत एक्यूआई 288 रहा. इस दौरान समीर 38 जगहों में 20 में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि बाकी जगहों पर एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.
NDTV India – Latest
More Stories
स्कैल्प मिसाइल, राफेल और हैमर… पाकिस्तान में आधी रात जब कहर बनकर बरसे भारतीय जेट्स
भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए एयरस्ट्राइक के बाद बाजार में रिकवरी, डिफेंस और ऑटो शेयर चमके
एयरस्ट्राइक के बाद कई एयरपोर्ट बंद, फ्लाइट्स कैंसिल, घर से निकलने से पहले ये ट्रैवल एडवाइजरी जरूर देखें