Pushpa: The Rule – Part 2 Box Office Collection Day 18: पुष्पा 2 की चर्चा साल 2024 की शुरुआत से हो रही थी. पहले जहां फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया तो वहीं जब सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म रिलीज हुई तो ओपनिंग के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.
Pushpa: The Rule – Part 2 Box Office Collection Day 18: पुष्पा 2 की चर्चा साल 2024 की शुरुआत से हो रही थी. पहले जहां फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया तो वहीं जब सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म रिलीज हुई तो ओपनिंग के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं पहले हफ्ते में फिल्म ने बंपर कमाई अपने नाम की. इसके बाद दूसरे हफ्ते भी फिल्म का तूफान जारी रहा. फिर लोगों ने सोचा कि दो हफ्तों में फिल्म कमाई कम हो जाएगी. लेकिन तीसरे वीकेंड पर फिल्म ने अपने नाम 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल कर ली. जबकि इस हफ्ते विदुथलई, यूआई, मार्को और मुफासा द लायन किंग जैसी फिल्मों ने दस्तक दी है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, संडे को 33.25 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. इसके बाद भारत में फिल्म का आंकड़ा 1062.9 करोड़ हो गया है. इसमें 307.8 करोड़ तेलुगू में, हिंदी में 679.65 करोड़, तमिल में 54.05 करोड़, कन्नड़ में 7.36 करोड़ और मलयालम में 14.04 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. वर्ल्डवाइड फिल्म का आंकड़ा 1600 करोड़ पार हो गया है.
17 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवे दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 37.45 करोड़ के साथ पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं नौंवे दिन 36.4 करोड़, दसवें दिन 63.3 करोड़, ग्यारवे दिन 76.6 करोड़, 12वें दिन 26.95 करोड़ और 13वें दिन 24.35 करोड़ और 14वें दिन 20.55 करोड़ और 15वें दिन 17.65 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 264.8 करोड़ रहा है. 16वें दिन फिल्म की कमाई 14.3 थी, जिसके बाद 17वें दिन आंकड़ा 24.75 करोड़ का रहा है.
बता दें क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की बेबी जॉन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जबकि 20 दिसंबर को रिलीज हुई 4 फिल्में अच्छा कलेक्शन करती हुई दिख रही हैं, जिसके चलते इसका असर पुष्पा 2 पर कितना पड़ेगा यह देखना दिलचस्प होगा.
NDTV India – Latest
More Stories
UP Board 10th Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: UPMSP यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप, पास पर्सेंटेज और टॉपर के साथ लेटेस्ट अपडेट्स
AC जैसी कूलिंग करते हैं Flipkart के ये air coolers, कीमत और परफॉर्मेंस में हैं जबरदस्त, आज ही करें ऑर्डर