ड्रीमगर्ल हेमामालिनी को मेरठ वासियों ने जब पुण्य सलिला मां गंगा के रूप में देखा तो मंत्रमुग्ध हो गए। दर्शक दीर्घा में बैठे सैकड़ों हाथों ने नमन कर मां गंगा को प्रणाम किया। तालियों की गड़गड़ाहट से प्रांगण गूंज उठा। मैं पुण्य सलिल हूं गंगा, मैं मोक्षदायिनी गंगा..इन पंक्तियों से स्टेज गूंज उठा। मशहूर पार्श्व गायिका कविता कृष्णमूर्ति की आवाज में पगी इन पंक्तियों पर नृत्य करते हुए हेमामालिनी ने सभी को नयनाभिराम कर दिया। प्रस्तुति के साथ मां गंगा की कथा शनै: शनै: आकार पाती चली गई। दर्शक गंगा की लहरों में डूबते, उतरते चले गए। संगीत सम्राट स्व. रविंद्र जैन के संगीतबद्ध गीतों को सुरेश वाडेकर, शंकर महादेवन और अंत में मीका सिंह की आवाज में पिरोया गया। मंच पर एक एक कर गंगा के जीवन का हर दृश्य अंकित होता गया। अंत में हेमामालिनी ने मेरठवासियों से संकल्प लिया कि सभी मिलकर गंगा को स्वच्छ, निर्मल, धवल रखें। उसकी पुण्यता को बरकरार रखेंगे। क्रांतिधरा वासियों ने भी वादा किया कि इस संकल्प के प्रति वो कटिबद्ध हैं। हेमामालनी की प्रस्तुति की ये तस्वीरें देखिए..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पहले ही ऑडिशन में शाहरुख की फिल्म मिली:आलिया कुरैशी ने शेयर किए किंग खान के किस्से, बोलीं- उन्होंने बहुत प्यार और इज्जत दी
कमल हासन का तृषा कृष्णन पर डबल मीनिंग जोक:’ठग लाइफ’ प्रमोशन में एक्टर का मजाक हुआ वायरल, यूजर्स ने कहा ‘घिनौना’
समय रैना ने नेत्रहीन नवजात का मजाक उड़ाया:बच्चे को ₹16 लाख के इंजेक्शन की जरूरत; सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- हम इनसे परेशान