OnePlus Open 2 के डिजाइन रेंडर लीक किए गए हैं। तस्वीर इशारा देती है कि OnePlus मौजूदा Open की तुलना में इसके सक्सेसर में कुछ बदलाव कर रही है। कैमरा मॉड्यूल Open की तुलना में बड़ा प्रतीत होता है, लेकिन ऊभार तुलनात्मक रूप से कम लगता है। यह भी पता चलता है कि अपकमिंग फोल्डेबल फोन में तीन रियर कैमरे होंगे। और साथ ही ‘H’ लेटर के रूप में Hasselblad की ब्रांडिंग होगी। LED फ्लैश को कैमरा आइलैंड से बाहर लेफ्ट कॉर्नर पर रखा गया है।
OnePlus Open 2 के डिजाइन रेंडर लीक किए गए हैं। तस्वीर इशारा देती है कि OnePlus मौजूदा Open की तुलना में इसके सक्सेसर में कुछ बदलाव कर रही है। कैमरा मॉड्यूल Open की तुलना में बड़ा प्रतीत होता है, लेकिन ऊभार तुलनात्मक रूप से कम लगता है। यह भी पता चलता है कि अपकमिंग फोल्डेबल फोन में तीन रियर कैमरे होंगे। और साथ ही 'H' लेटर के रूप में Hasselblad की ब्रांडिंग होगी। LED फ्लैश को कैमरा आइलैंड से बाहर लेफ्ट कॉर्नर पर रखा गया है।
More Stories
Oppo Reno 13 सीरीज Flipkart पर इन धांसू फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानें सबकुछ
Redmi Note 14 सीरीज के साथ Buds 6 Pro, Watch 5 और पावर बैंक 10 जनवरी को होंगे लॉन्च
Redmi Turbo 4 फोन 6550mAh बैटरी, 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स