अनुष्का शर्मा फिल्मी दुनिया से दूर हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव नजर आती हैं, जिसके चलते फैंस को उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो मुश्किल से मिल पाते हैं.
अनुष्का शर्मा फिल्मी दुनिया से दूर हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव नजर आती हैं, जिसके चलते फैंस को उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो मुश्किल से मिल पाते हैं. लेकिन 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न पहुंची अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) से हैं. खास बात यह है कि वह वायरल तस्वीरों में भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी के परिवार के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं.इतना ही नहीं बैकग्राउंड में जल्द ही मां बनने वाली अथिया शेट्टी को भी देखा जा सकता है.
27 दिसंबर को क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी के पिता ने MCG के अंदर ली गई तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें अनुष्का सफेद टॉप, डेनिम पैंट और काले फ्लैट्स में अपने बालों को खुला रखे हुए नजर आ रही हैं. जबकि कलाई पर हेयर टाई बांधी हुई है. नीतीश के पिता ने इस शानदार फोटो को कैप्शन दिया, “एक प्यारा पल”, जिसके बाद एक दिल-आंख वाला इमोजी बनाया.
ऑस्ट्रेलिया में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के साथ उनके बच्चे वामिका और अकाय भी हैं. कपल ने अपनी 7वीं शादी की सालगिरह वहीं मनाई थी, जिसकी कुछ तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर की थीं. इतना ही नहीं मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, विराट और अनुष्का को क्रिसमस पर मेलबर्न में एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी देखा गया था. उन्होंने मेलबर्न के एक कैफ़े में क्रिसमस के नाश्ते का भरपूर आनंद लिया, जिसकी तस्वीरें कुछ ही समय में वायरल हो गईं थीं.
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में (IND vs AUS 4th Test) नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. वह इस सीरीज में 8 सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
मूंगफली खाने के बाद या साथ में भूलकर भी ना खाएं ये 4 चीजें, पड़ सकते हैं लेने के देने
दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 लोगों की मौत, 2 खुशकिस्मत बचे जिंदा; जानें अब तक का अपडेट
ऊर्जा क्षेत्र में एमपी ट्रांसको ने वर्ष 2024 में हासिल कीं ऐतिहासिक उपलब्धियां : तोमर