January 2, 2025
पुष्पा 2 के तूफान में सिर्फ 7 दिन तक सिनेमाघरों में टिक पाई राजामौली की ये फिल्म, अब ओटीटी पर करनी पड़ी रिलीज

पुष्पा 2 के तूफान में सिर्फ 7 दिन तक सिनेमाघरों में टिक पाई राजामौली की ये फिल्म, अब ओटीटी पर करनी पड़ी रिलीज​

जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा के लीड रोल वाली फिल्म आरआरआर तो आपको याद ही होगी. साउथ इंडियन मूवी के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की ये फिल्म ऑस्कर तक अपने नाम के झंडे गाड़ कर आई थी.

जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा के लीड रोल वाली फिल्म आरआरआर तो आपको याद ही होगी. साउथ इंडियन मूवी के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की ये फिल्म ऑस्कर तक अपने नाम के झंडे गाड़ कर आई थी.

जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा के लीड रोल वाली फिल्म आरआरआर तो आपको याद ही होगी. साउथ इंडियन मूवी के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की ये फिल्म ऑस्कर तक अपने नाम के झंडे गाड़ कर आई थी. फिल्म को न सिर्फ साउथ इंडिया बल्कि नॉर्थ इंडियन दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. इस फिल्म की कामयाबी वाकई हर फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक मिसाल बन गई थी. लेकिन फिल्म को जितनी कामयाबी पूरी दुनिया में मिली, उतनी सक्सेस इस फिल्म की कहानी कहने वाली डॉक्यूमेंट्री को नहीं मिल सकी. आरआरआर मूवी के फैंस को ये जानकर आश्चर्य होगा कि इस फिल्म पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनी. हालांकि उस का अंजाम कुछ और ही रहा.

फिल्म पर बनी डॉक्यूमेंट्री

फिल्म आरआरआर की सक्सेस को देखते हुए इस पर डॉक्यूमेंट्री बनाई गई. जिसे नाम दिया गया आरआरआर बिहाइंड एंड बियॉन्ड. इस डॉक्यूमेंट्री मूवी में आरआरआर से जुड़ी की डिटेल बताई गई. साथ ही फिल्म बनने की पूरी जर्नी भी डॉक्यूमेंट्री में कवर की गई. ताकि फैन्स इस ऑस्कर विनिंग मूवी को बनाने में पर्दे के पीछे की गई मेहनत को भी समझ सके. जब इस डॉक्यूमेंट्री मूवी के रिलीज होने की बात की गई. तब भी कहा गया कि फिल्म को ओटीटी पर ही रिलीज किया जा सकता है. लेकिन मेकर्स ने फिल्म रिलीज से जुड़े अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया.

डॉक्यूमेंट्री रिलीज से जुड़ा फैसला

मेकर्स ने ये फैसला लिया कि डॉक्यूमेंट्री को सिर्फ ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा. बल्कि उसे थियेटर्स में भी रिलीज किया जाएगा. जिसके बाद फिल्म को इसी 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. इस डॉक्यूमेंट्री की ड्यूरेशन रखी गई एक घंटा और 37 मिनट. लेकिन अफसोस कि जिस पब्लिक ने फिल्म को खूब प्यार दिया था वही पब्लिक डॉक्यूमेंट्री को देखने सिनेमा घरों तक नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया. और, महज सात दिन के अंदर ही फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया जा रहा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर इस डॉक्यूमेंट्री को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.