BPSC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन काफी समय से जारी है. छात्र मांग कर रहे हैं कि बीते दिनों BPSC ने जो परीक्षा ली थी उसे रद्द किया जाए. जबकि सरकार सिर्फ एक सेंटर पर ही (जहां गड़बड़ी हुई थी) दोबारा से परीक्षा कराने को तैयार है.
BPSC के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में छात्रों को प्रदर्शन जारी है. रविवार की शाम प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम नीतीश कुमार के आवास तक मार्च निकालने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने छात्रों को ऐसा करने से रोक लिया. छात्रों को सीएम आवास तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग की है. छात्र गांधी मैदान से सीएम आवास तक मार्च निकाल रहे थे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एक बैरिकेडिंग तोड़कर सीएम आवास की तरफ आगे बढ़ रहे थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने उन्हें दूसरी बैरिकेडिंग से पहले ही रोक लिया है. आपको बता दें कि छात्र बीते दिनों हुई BPSC की परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ नॉर्मलाइजेशन को भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों को कहना है कि कुछ दिन पहले जो परीक्षा ली गई थी उसे फिर से आयोजित कराई जाए, जबकि बीपीएससी सिर्फ उसी एक केंद्र पर इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित कराने के लिए तैयार दिख रही है, जहां पर परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने की बात सामने आई थी.
25 दिसंबर को भी छात्रों पर हुआ था लाठीचार्ज
आपको बता दें कि कुछ दिन बिहार में इन दिनों बिहार पब्लिक सर्विस कमिश्न यानी बीपीएससी को लेकर छात्रों में लगातार गुस्सा दिख रहा है. बीपीएससी अभ्यार्थी पटना के गर्दनीबाग इलाके में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में धांधली की गई है, ऐसे में उस परीक्षा को निरस्त किया जाना चाहिए. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच आयोग ने भी अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा है कि परीक्षा को पेपर लीक नहीं हुआ है. छात्रों का विरोध प्रदर्शन 25 दिसंबर को भी जारी था, जिसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. इस लाठीचार्ज में कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आई थी.
हौसला बढ़ाने आए खान सर
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए बीते दिनों एक बार फिर खान सर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने उस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार अगर अड़ी है तो छात्र लोग कौन से पीछे हट गए हैं. हम अपने हक की लड़ाई के लिए यहां है. सरकार कहती है कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ और पटना पर पुलिस ने बेटी पर लाठी चलाया है. ये सही नहीं है. खान सर ने कहा कि हम बीपीएससी से कहना चाहते हैं कि वो हमारे सोनू को लौटा दे. जिन अधिकारियों की वजह से सोनू की मौत हुई है उनके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए. सौरभ जब हमारे पास पढ़ता था तो उसकी रैंकिंग 20 हजार छात्रों में कभी सौ तो कभी डेढ़ सौ होती थी. वो टॉप रैंकिंग का छात्र था. सोनू री-एग्जाम चाहता था. ये लड़ाई हम सोनू के लिए भी लड़ रहे हैं.
प्रशांत किशोर भी मिलने पहुंचे थे
बता दें कि धरने के बीच शनिवार को प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों से मिलने धरना स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रामांशु से चर्चा की. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा था, गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे सारे छात्र और युवा उनके भविष्य की चिंता करने वाले सभी लोग साथ में बैठेंगे और छात्र संसद में एक साथ आगे की योजना बनाई जाएगी. इसका आयोजन दोपहर को 12 बजे किया जाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली के पहाड़गंज में हिट एंड रन केस, पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत
अगले 5 वर्षों में कैंसर दवाओं में होगा सबसे बड़ा इनोवेशन : रिपोर्ट
80 की मशहूर बांग्लादेशी गायिक जिन्हें भारत और पाकिस्तान में भी मिला खूब प्यार, क्यों इन्हें पाक सिंगर नूरजहां ने सरेआम जड़ दिया था थप्पड़ ?