Pushpa: The Rule – Part 2 25 Days Box Office Collection: 5 दिंसबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को बॉक्स ऑफिस पर 25 दिन बीत गए हैं.
Pushpa: The Rule – Part 2 25 Days Box Office Collection: 5 दिंसबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को बॉक्स ऑफिस पर 25 दिन बीत गए हैं. हालांकि फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली है. जबकि क्रिसमस के मौके पर आई नई फिल्में जैसे की मैक्स और बेबी जॉन भी पुष्पा 2 की 25वें दिन की कमाई से काफी पीछे रह गई हैं. हाल ऐसा है कि पुष्पा 2 नया रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आने वाली है. हाल कुछ ऐसा है कि शाहरुख खान ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का कलेक्शन 3 फिल्मों से किया था. वहीं अल्लू अर्जुन ने 2024 में एक ही फिल्म से वो जादू कर दिखाया है और कमाई के सारे रिकॉर्ड 25 दिनों में तोड़ दिए हैं.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा 2 ने 25वें दिन 16 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है, जिसमें तेलुगू में 2.75 करोड़, तमिल में 45 लाख, कन्नड़ में 4 लाख, मलयालम में 1 लाख और हिंदी में 12.75 करोड़ का सबसे ज्यादा कलेक्शन हासिल किया है. इसके साथ ही 25 दिनों में भारत में 1157 करोड़ का आंकड़ा फिल्म ने पार कर लिया है, जिसमें 324.99 करोड़ के साथ तेलुगू और 753.9 करोड़ के साथ तमिल में सबसे ज्यादा कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1705 करोड़ तक ही पहुंच पाया है.
25 दिसंबर को रिलीज हुई बेबी जॉन की बात करें तो पहले दिन 11.25 करोड़ की ओपनिंग करने वाली वरुण धवन की फिल्म की कमाई दूसरे दिन 4.75 करोड़ रही. तीसरे दिन आंकड़ा 3.65 करोड़ तक पहुंचा. जबकि चौथे दिन 4.25 करोड़ का कलेक्शन ही फिल्म कर पाई. वहीं पांचवे दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन कर पुष्पा 2 के 25वें दिन की कमाई को भी बेबी जॉन टक्कर नहीं दे पाई है. इसके साथ ही बेबी जॉन की 5 दिन की कमाई 28.65 करोड़ पर ही सिमट कर रह गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला : हत्या के मामले में 25 साल से सजा काट रहे कैदी को रिहा करने का आदेश
VIDEO: काम में डूबी चुम दरांग को करणवीर मेहरा ने दी ‘लवबाइट’, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- ये फैमिली शो नहीं
आंध्र प्रदेश : तिरुपति में टोकन बंटने के दौरान मची भगदड़, 6 लोगों की मौत